UP Board 10th Topper marksheet: यूपी बोर्ड (UPMSP) 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. 10 के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो गई है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर जालौन के यश प्रताप सिंह का नाम है. स्व० श्रीमती रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज, उमरी (जालौन) के यश प्रताप सिंह ने 97.83% अंकों के साथ पूरे प्रदेश को टॉप कर दिया है. यश को दो विषयों में 99 और अन्य दो विषयों में 98 नंबर मिले हैं. यश की मार्कशीट सामने आ गई है. यूपी बोर्ड के हाई स्कूल टॉप 10 में कुल 55 छात्र-छात्राएं हैं. पहली रैंक पर यश प्रताप सिंह (97.83 फीसदी), सेकेंड रैंक पर अंशी (97.67), अभिषेक कुमार यादव (97.67), थर्ड रैंक पर ऋतु गर्ग (57.50 फीसदी), अर्पित वर्मा (57.50 %), सिमरन गुप्ता (57.50 फीसदी) पर हैं.
ADVERTISEMENT
यश को इतने मिले नंबर
जालौन के रहने वाले यश प्रताप सिंह को हिंदी में 97 नंबर, इंग्लिश में 98 नंबर, मैथमेटिक्स में 99 नंबर, साइंस में 96 नंबर, सोशल साइंस में 98 नंबर और ड्रॉइंग में 99 नंबर मिले हैं.
यहां देखें यश की डिजिटल मार्कशीट
यहां देखें अपना रिजल्ट
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इस मौके का स्टूडेंट्स को बेशब्री से इंतजार था. नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in या upresults.nic.in के अलावा newstak.in पर भी छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट देख सकते हैं. स्टूडेंट्स डिजिटल रिजल्ट डाऊनलोड कर सकते हैं. इसके लिए बोर्ड के प्रवेश पत्र पर दिए नंबर और अपना जिला बताना होगा. रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगी. जिसे प्रिंट बटन दबार प्रिंटआउट या पीडीएफ ले सकते हैं.
ADVERTISEMENT