UP Monsoon Update: यूपी में 2 दिन बाद IMD से मिलेगी गुड न्यूज, इन जिलों में होगी झमझमा बारिश

UP Weather Update, UP Ka Mausam (यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 9 जून 2025: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है. तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.

UP Weather Update
UP Weather Update

न्यूज तक

follow google news

UP Ka Mausam (यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 9 जून 2025: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है. तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, आज यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. शनिवार को प्रयागराज में पारा 43.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. रात में भी चिपचिपी गर्मी ने नींद उड़ा रखी है.

Read more!

लू का अलर्ट, इन इलाकों में बढ़ेगा तापमान

मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि 9 से 11 जून तक बुंदेलखंड, विंध्य और आसपास के इलाकों में लू चल सकती है. गर्म पछुआ हवाएं तापमान को और बढ़ा रही हैं. अगले दो दिनों में पारा 2-3 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ सकता है. मौसम विभाग ने आज के लिए कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया, लेकिन गर्मी से बचने की सलाह दी है.

11 जून से बदलेगा मौसम, बारिश लाएगी राहत

मौसम विभाग के मुताबिक, 11 जून से पूर्वी यूपी में पुरवा हवाएं शुरू होंगी. इससे बारिश का नया दौर शुरू होने की उम्मीद है. 12 और 13 जून को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश के आसार हैं. इस दौरान गरज-चमक के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं. बारिश से तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. गर्मी और लू से भी राहत मिलेगी.

अगले 3 दिन: तापमान में उतार-चढ़ाव

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 3-4 दिनों में अधिकतम तापमान 3-5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक बढ़ सकता है. इसके बाद बारिश शुरू होने से पारे में कमी आएगी. यूपी के लोग गर्मी से राहत के लिए 11 जून का इंतजार कर रहे हैं.

    follow google news