उत्तर प्रदेश: बोरे में मिली प्रेग्नेंट पत्नी की लाश, लव मैरिज के 1 साल बाद पति संग लौटी थी घर

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में प्रेग्नेंट महिला की हत्या कर बोरे में फेंका गया शव, लव मैरिज के 1 साल बाद पति संग लौटी थी ससुराल लेकिन परिवार ने कर दिया बड़ा कांड.

मुजफ्फरनगर में प्रेम विवाह के बाद प्रेग्नेंट महिला की हत्या, बोरे में मिला शव

अनीता और विशाल.

न्यूज तक

• 05:23 PM • 21 May 2025

follow google news

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दो लोगों के बीच प्रेम-प्रसंग(Love Affair) था जिसके बाद उन्होंने शादी रचा ली थी. शादी के बाद दोनों साथ रहने लगे और युवती 7 महीने की गर्भवती हो गई. 3 दिन पहले युवक युवती के साथ अपने घर पहुंचा. युवक ने सोचा था कि उसके परिजन अब युवती को स्वीकार कर लेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. युवक के परिवार वालों ने युवती और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे के साथ कुछ ऐसा किया कि पूरे इलाके में इस बात की चर्चा होने लगी.

Read more!

क्या है पूरा मामला

दरअसल, मुजफ्फरनगर के वेलहना गांव की 22 साल की अनिता और सहारनपुर के नानौती क्षेत्र के भावसी रायपुर गांव के विशाल के बीच लव अफेयर था. दोनों ने आपसी सहमति से 1 साल पहले शादी कर लिया था. अभी अनीता 7 माह की प्रेग्नेंट भी थी. हालांकि इस शादी से विशाल के घर वाले खुश नहीं थे और वे अनीता को अपनाने तक को भी तैयार नहीं थे. लेकिन 3 दिन पहले विशाल अचानक अनीता के साथ घर पहुंचा.

विशाल को लगा की अब उसके परिजन अनीता को स्वीकार कर लेंगे और वे सभी हंसी-खुशी के साथ रहेंगे. लेकिन 19 मई को विशाल के किसी काम से बाहर जाने के बाद परिवार ने अपना असली रंग दिखाया. हालात ऐसी हुई की विशाल को अब ना तो पत्नी अनीता को जिंदा देख सका और ना ही गर्भ में पल रहे उस बच्चे को क्योंकि उसके परिजन ने दोनों को मार दिया.

बोरे में बांधकर खेत में फेंका शव

19 मई की रात कुछ ग्रामीण अपने खेत में काम कर रहे थे. इसी बीच उनकी नजर एक बोरे पर पड़ी जो खेत में ही था और उससे बड़ी से अजीब से बदबू आ रही थी. इस वजह से ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच बोरे को खोला तो उसमें अनीता का शव देखने को मिला.

ये भी पढ़ें: शाहजहांपुर में लाल सूटकेस में मिली पत्नी की लाश...पति का दावा सुनकर उड़ जाएंगे होश, जानें क्या पूरा मामला

पहले भी आई थी पुलिस

19 मई को ही गांव के ही एक शख्स ने पुलिस को फोन कर सूचना दी थी की यहां एक परिवार ने अपनी बहू की हत्या कर दी है. साथ ही पूरा परिवार गांव छोड़कर भाग चुका है. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची तो थी लेकिन उन्हें ऐसा कोई सुराग या साक्ष्य नहीं मिला था जिससे वहां से लौट गई. 

ऐसे सामने आई पूरी कहानी

इस पूरे मामले की पोल विशाल की बहन ने खोली. विशाल की बहन ने पुलिस को बताया कि उसके ही परिवार वालों ने इस हत्या को अंजाम दिया है. विशाल की बहन ने पुलिस को बताया कि अनीता को उसके परिवार वाले पसंद नहीं करते थे लेकिन विशाल उससे बहुत प्यार करना था. अनीता के गर्भवती होने के बाद भी विशाल उसे नहीं छोड़ना चाहता था और इसी बात को लेकर हर दिन घर में विवाद होता था.

अनीता के परिजनों ने लगाया ये आरोप

अनीता के चचेरे भाई अंकुर ने विशाल के परिजनों पर हत्याकांड का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि विशाल के परिजन को अनीता पसंद नहीं थी और वे इस शादी के भी खिलाफ थे. इसी वजह से उन लोगों ने मेरी बहन की जान ले ली है. 

पुलिस ने कही ये बात

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फॉरेंसिक टीम इस मामले की जांच में जुट गई है. सहारनपुर एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि युवती की 1 साल पहले शादी हुई थी. फिलहाल तो हम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहें है. पीड़ित के परिजनों से ससुराल वालों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है. विशाल का परिवार अभी तो फरार है. इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

यह खबर भी पढ़ें: लखनऊ: प्रेमी के साथ मिलकर बेटी ने मां का दबाया गला, फिर उतारे कपड़े…दिल दहला देगी ये पूरी कहानी

    follow google newsfollow whatsapp