यूपी STF की बड़ी कार्रवाई, दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले शूटरों को एनकाउंटर में किया ढेर

गाजियाबाद में यूपी एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में दो शूटरों रवींद्र उर्फ कल्लू और अरुण को ढेर कर दिया. बताया जा रहा है कि ये दोनों गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य थे और इन्ही पर दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने का आरोप था.

यूपी STF ने गाजियाबाद में की बड़ी कार्रवाई
यूपी STF ने गाजियाबाद में की बड़ी कार्रवाई

अरविंद ओझा

17 Sep 2025 (अपडेटेड: 17 Sep 2025, 09:57 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के घर पर हुई फायरिंग के मामले में UP पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी रविंद्र और अरुण को गाजियाबाद में एक पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया है.

इस ऑपरेशन को यूपी STF दिल्ली पुलिस और हरियाणा STF ने मिलकर अंजाम दिया. दावा किया जा रहा है कि मारे गए दोनों आरोपी कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग के सदस्य थे. इस दौरान पुलिस को उनके पास से दो पिस्तौलें और कई कारतूस मिले हैं.

Read more!

क्यों किया एनकाउंटर?

गौरतलब है कि बरेली में 12 सितंबर की सुबह करीब 3.45 बजे दो बदमाशों ने दिशा पटानी के घर पर करीब नौ राउंड फायरिंग की थी. इस हमले के बाद गैंग ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि हमला दिशा की बहन खुशबू पटानी के द्वारा कथावाचक प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य पर की गई टिप्पणी का बदला था.

CM योगी ने दिया था सुरक्षा का भरोसा 

घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा पटानी के पिता पूर्व डीएसपी जगदीश पाटनी से फोन पर बात कर परिवार की सुरक्षा का भरोसा दिया था. बताया जा रहा है कि पुलिस ने 2,500 से ज़्यादा सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की थी. अधिकारियों का कहना है कि अब इस मामले की जांच में तेजी आएगी और बाकी आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें: दरोगा मिथिलेश प्रजापति को देखकर भड़क गए वकील…घेरकर पीटा, मिनटों में मच गया बवाल, जानें क्या है पूरी कहानी

    follow google news