UP TGT written exam: यूपी में 18-19 दिसंबर को होने वाली TGT लिखित परीक्षा टली, जानें अब कब होगा एग्जाम

UP TGT written exam: यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग ने टीजीटी भर्ती से जुड़ी बड़ी घोषणा करते हुए 18 और 19 दिसंबर 2025 को होने वाली लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया है. आयोग के उप सचिव ने आदेश जारी करते हुए बताया कि मंगलवार को हुई बैठक में परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया. हालांकि आयोग ने कहा है कि नई परीक्षा की तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा.

UP TGT Exam
UP TGT written exam

पंकज श्रीवास्तव

follow google news

UP TGT written exam: यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. आयोग ने दिसंबर में आयोजित होने वाली प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) की लिखित परीक्षा को कैंसिल कर दिया है. इस संबंध में आयोग के उप सचिव ने आधिकारिक आदेश जारी किया है. आपको बता दें कि ये परीक्षा 18 और 19 दिसंबर 2025 को आयोजित की जानी थी. लेकिन मंगलवार को हुई आयोग की बैठक में परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया. 

Read more!

अब कब होगी UP TGT की परीक्षा (UP TGT Exam Date)

आपको बता दें कि आयोग ने कहा है कि नई परीक्षा की तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा. इसके साथ ही उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा से जुड़े सभी अपडेट के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से चेक करते रहें.

यहां देखें ऑफिशियल लेटर

कई बार टल चुकी है परीक्षा 

आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए साल 2022 में नोटिफिकेशन किया गया था. इस नोटिफिकेशन के तहत 3539 पदों परभर्ती होनी थी. वही, इस परीक्षा के लेकर पहले से ही चर्चा थी कि इसे स्थगित  किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये परीक्षा इससे पहले जुलाई में होनी थी. लेकिन किसी कारणवश नहीं हो पाई. इसके बाद फिर दिसंबर में एग्जाम की डेट तय की गई. लेकिन फिर से इस परीक्षा को टाल दिया गया. 

क्या होती है TGT (Trained Graduate Teacher)?

आपको बता दें कि TGT की परीक्षा भारत में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक यानी Trained Graduate Teacher के पोस्ट पर भर्ती करने के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा का मकसद सरकारी और निजी सहायता प्राप्त स्कूलों में  क्लास 6 से क्लास 10 तक के स्टूडेंट को पढ़ाने के लिए योग्य टीजर्स का सिलेक्शन करना होता है. इस एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के साथ ही B.Ed. की डिग्री  होना जरूरी होता है.

ये भी पढ़ें: पिता ने खेती से पैसे जुटाए, बेटे अजीत मिश्रा पढ़ाई के रोजाना 10 किमी पैदल चले और बन गए अफसर

    follow google news