UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. बीते कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम आंख मिचौली कर रहा है. कभी धूप तो कभी छांव का सिलसिला दिख रहा है. ऐसे में कहीं कहीं उमस और गर्मी से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग यानी IMD के अनुसार, शनिवार और रविवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में लोग पसीने से तरबतर रहे और आने वाले दिनों में भी यही हाल रहने वाला है.
ADVERTISEMENT
अगले तीन दिनों तक नहीं होगी बारिश
IMD के अनुसार, यूपी में 7, 8 और 9 सितंबर को बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस दौरान पूरे प्रदेश के 75 जिले ग्रीन जोन में रहेंगे. इस दौरान प्रदेश में आसमान साफ रहेगा. हालांकि, कुछ इलाकों में आसमान हल्के बादलों से घिरा रह सकता है, लेकिन धूप और उमस लोगों की परेशानी बढ़ाती रहेगी.
इन जिलों में सबसे ज्यादा उमस का कहर
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी और नोएडा समेत कई जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. इन जिलों में तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है. ऐसे में यहां यहां उमस भरी गर्मी से लोग पेरशान हो सकते हैं.
10 सितंबर से बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार, 10 सितंबर के बाद मौसम एक बार फिर करवट लेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. पूर्वी यूपी के जिलों में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है. इस देखते हुए मौसम विभाग ने यहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि 10 सितंबर से धीरे-धीरे बारिश का दौर शुरू हो सकता है और गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलनी शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: कार के अंदर छात्रा ने 90 सेकंड में मारे 26 थप्पड़, अब सामने आई वायरल वीडियो की पूरी कहानी!
ADVERTISEMENT