UP Weather Update: कड़ाके की ठंड और घने कोहरे बीच 29 दिसंबर को IMD यूपी के कई जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है. कई जिलों में विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच गई है. इस बीच मौसम विभाग ने 29 दिसंबर को कई जिलों में घने कोहरे और कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, रविवार को लखनऊ में सीजन का सबसे सर्द दिन दर्ज किया गया.

UP weather today
UP weather today

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Uttar Pradesh Weather Today: उत्तर प्रदेश में ठंड और घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. यहां कई जिलों में सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हो रही है. ऐसे में इससे सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट जारी किया है. इसके मुताबिक आज यानी 29 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. लेकिन घना कोहरा और कोल्ड डे लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर सकता है. इसमें भी खासकर सुबह और देर रात के समय ठंड का प्रकोप अधिक रहेगा. IMD के आज प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. लगातार बढ़ती ठंड और धने कोहरे की वजह से सरकार ने 1 जनवरी तक के लिए 12वीं क्लास तक के सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, इस बीच रविवार के राजधानी लखनऊ इस सीजन का अब तक का सबसे सर्द दिन दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी कोहरे से राहत मिलेने के कोई आसार नहीं हैं.

Read more!

29 दिसंबर को उत्तर प्रदेश मे कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार आज 29 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, इस दौरान कुछ स्थानों पर घना कोहरा के साथ कहीं-कहीं पर कोल्ड डे का भी अनुमान है. इसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी कई इलाके शामिल हैं. आपको बात दें कि प्रदेश के कई इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है. इन क्षेत्रों में धूप के बावजूद ठंड का असर कम नहीं हो रहा है.  इस बीच IMD ने यानी  29 दिसंबर को  यूपी में कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों के कुछ स्थानों पर घना से अत्यन्त घना कोहरा छाने की संभावना है. नीचे देखें अलर्ट वाले जिले. मौसम विभाग का ऑफिशियल पीडीएफ देखने के लिए यहां क्लिक करें

UP के ग्रीन जोन वाले जिले

मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल ललितपुर, झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बाँदा और चित्रकूट जिले ग्रीन ज़ोन में हैं. इन इलाकों में अभी किसी तरह की मौसम संबंधी चेतावनी जारी नहीं की गई है और यहां हालात सामान्य बने हुए हैं.

ये पढ़ें: यूपी में कड़ाके की ठंड का कहर, सीएम योगी का बड़ा आदेश, 12वीं तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक रहेंगे बंद

UP के ऑरेंज अलर्ट वाले जिले

मौसम विभाग ने घने कोहरे और कोल्ड डे को लेकर यूपी के सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया, इटावा, कानपुर देहात, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहाँपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, प्रतापगढ़, फतेहपुर, प्रयागराज , कौशांबी और चित्रकूट के आंशिक क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही इन जिलों में दिन के तापमान में गिरावट की आशंका है.

UP के येलो अलर्ट वाले जिले

वहीं लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आज़मगढ़, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, बलिया, मऊ, वाराणसी, चंदौली, मिर्ज़ापुर, सोनभद्र, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा और बहराइच जिलों में येलो अलर्ट है. इन जिलों में मौसम पर नजर रखने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

राजधानी लखनऊ में 29 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम

वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां भी कुछ दिनों से सर्द मौसम की चपेट में है. यहां कल दोपहर बाद सर्दी की तीव्रता अचानक बढ़ गई है. यहां रविवार को करीब डेढ़ बजे के आसपास कोहरे की मोटी चादर के पीछे से सूरज की हल्की झलक देखने को मिली. रविवार को लखनऊ में इस सीजन का अब तक का सबसे सर्द दिन दर्ज किया गया. यहां सर्दी बढ़ने के साथ कोहरा भी गहरा गया. नतीजतन शाम चार बजे ही प्रमुख मार्गों पर वाहन चालकों को 'लाइटें जलानी पड़ गईं. IMD के अनुसार लखनऊ में शाम चार से पांच बजे के बीच तापमान 14 डिग्री पर आ गया था. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में भीषण सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा यूपी का मौसम

यूपी के आने वाले दिनों के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार 30 और 31 दिसंबर को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन इस दौरान कोहरे से राहत नहीं मिलेगी. वहीं, पश्चिमी यूपी में 30 दिसंबर को कहीं-कहीं बहुत घना कोहरा और 31 दिसंबर को घना कोहरा छा सकता है. उधर पूर्वी यूपी में 30 दिसंबर को कुछ स्थानों पर और 31 दिसंबर को कहीं-कहीं घना से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें:  10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 56,900 तक मिलेगी सैलरी, देखें पूरी डिटे

    follow google news