UP Weather Today: यूपी में आज 43 जिलों में हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट!

UP Weather Today : उत्तर प्रदेश में नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति है. वहीं इस बीच अब मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

UP Weather Today (सांकेतिक तस्वीर)
UP Weather Today (सांकेतिक तस्वीर)

न्यूज तक

• 01:10 PM • 08 Sep 2025

follow google news

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बारिश और बाढ़ से लोग परेशान हैं. गंगा, यमुना के साथ ही कई नदियाें के बढ़ते जलस्तर ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. प्रदेश के कई जिलों से नदी के किनारे बसे कस्बों, कॉलोनियों और गांवों के जलमग्न होने के वीडियो सामने आ रहे हैं. आगरा में तो यमुना नदी का पानी ताजमहल के आसापास तक पहुंच गया है. ऐसे में मौसम विभाग लागातार बारिश की स्थित पर नजर बनाए हुए है और प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

Read more!

आज कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम?

मौसम विभाग ने आज यूपी के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने मुताबिक आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर भी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग अनुसार, इस समय प्रदेश में कोई मौसमी चक्र सक्रिय नहीं है. इसके चलते बारिश में कमी देखने को मिलेगी. कई जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं अगर प्रदेश में अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

आज इन जिलों में बारिश के आसार

IMD ने आज प्रदेश के मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, बलिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी और गाजीपुर जिले में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है. वहीं चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर जिले में कुछ स्थानों पर बारिश गरज-चमक के साथ बौछारें पड़न सकती हैं.

इन जिलों में शुष्क रहेगा मौसम 

मौसम विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुज़फ़्फरनगर, मेरठ, गाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, अमरोहा, संभल, बिजनौर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, बदायूं, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिले में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.  
 

ये भी पढ़ें: लखनऊ में चलती कार में लगी आग, धू-धू कर जली 50 लाख की गाड़ी! वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

    follow google news