प्रयागराज जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 20 साल के युवक के साथ सोते समय किसी ने उसका प्राइवेट पार्ट चाकू से काट दिया. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग अचंभित हैं.
ADVERTISEMENT
जानकारी के अनुसार, युवक अपने घर में गहरी नींद में सोया हुआ था. इसी दौरान यह वारदात हुई. जब उसकी आंख खुली तो उसने खुद को खून से लथपथ पाया और दर्द से छटपटाने लगा. वहां आस-पास कोई मौजूद नहीं था.
आंख खुलते ही बेसुध हुआ युवक
हालत बिगड़ने पर लहूलुहान युवक दर्द से कराहते हुए अपने भाई के कमरे तक पहुंचा, जिसके तुरंत बाद वह बेहोश हो गया. इस अजीबोगरीब और गंभीर घटना से परिवार वाले और गांव वाले स्तब्ध हैं.
परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मऊआइमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस वारदात को किसने अंजाम दिया और आरोपी कौन है.
अस्पताल में चल रहा इलाज
पीड़ित युवक पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा है और अविवाहित है. वह घर में अलग कमरे में सोता था. परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए शहर के स्वरूप रानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, लेकिन आरोपी का पता न चलने से यह घटना एक पहेली बनी हुई है. इस असामान्य वारदात को लेकर स्थानीय लोगों के बीच तमाम तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.
ADVERTISEMENT