UP: ऊर्जा मंत्री को लोगों ने बिजली की समस्या बताई, समाधान की बजाय मिनिस्टर ने लगवाया 'जय श्री राम' का जयकारा, वीडियो वायरल

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में बिजली की समस्या को लेकर व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के सामने गुहार लगाई तो जवाब में मंत्री ने 'जय श्री राम' और 'जय हनुमान' के नारे लगवाए और मौके से चले गए.

Uttar Pradesh
Uttar Pradesh

न्यूज तक

10 Jul 2025 (अपडेटेड: 10 Jul 2025, 04:07 PM)

follow google news

Read more!

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में बिजली की समस्या को लेकर व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के सामने गुहार लगाई तो जवाब में मंत्री ने 'जय श्री राम' और 'जय हनुमान' के नारे लगवाए और मौके से चले गए. यह घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी लोग खूब चर्चा कर रहे हैं.

व्यापारियों ने बताई बिजली की समस्या

बुधवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा सुल्तानपुर से गुजर रहे थे. इस दौरान स्थानीय व्यापारियों और लोगों ने उनके काफिले को रोककर भव्य स्वागत किया. फूल-मालाओं के साथ स्वागत के बीच व्यापारियों ने अपनी समस्या रखी. उन्होंने कहा, "सर, हमें 24 घंटे में सिर्फ 3-4 घंटे बिजली मिल रही है. अधिकारी हमारी नहीं सुन रहे. हम बहुत परेशान हैं."

व्यापारियों ने मंत्री को एक मांग पत्र भी सौंपा, जिसमें सूरापुर विद्युत सब स्टेशन की समस्याओं, पावर हाउस की क्षमता बढ़ाने, जर्जर तार बदलने और बाजार व गांव के फीडर अलग करने की मांग शामिल थी.

मंत्री का जवाब: 'जय श्री राम'

व्यापारियों की शिकायत सुनने के बाद ऊर्जा मंत्री ने पहले कहा, "ठीक है, ठीक है, देखते हैं." इसके बाद उन्होंने दोनों हाथ उठाकर 'जय श्री राम, जय हनुमान' के नारे लगाए. वहां मौजूद लोग भी जयकारे में शामिल हो गए. इसके बाद मंत्री अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

व्यापारियों की मांगें

मांग पत्र में व्यापारियों ने सूरापुर और करौदीकला में लगे 5-5 एमवीए ट्रांसफार्मर की क्षमता को 10-10 एमवीए करने की मांग की. इसके अलावा, बिजली आपूर्ति की समस्याओं को दूर करने और जर्जर तारों को बदलने की भी गुहार लगाई गई. व्यापारियों का कहना है कि बिजली की कमी से उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है.

अब समाधान का इंतजार

यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या ऊर्जा मंत्री व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करेंगे. अब सभी की नजर इस बात पर है कि बिजली आपूर्ति को लेकर क्या कदम उठाए जाएंगे.

    follow google newsfollow whatsapp