UP वालों ने इस साल छककर पी शराब, पिछले साल का भी रिकॉर्ड तोड़ डाला

उत्तर प्रदेश में शराब बिक्री ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. आबकारी विभाग को इस साल शराब से 22,337.62 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जो पिछले साल से 3,021.41 करोड़ रुपये ज्यादा है.

NewsTak

News Tak Desk

• 07:39 PM • 05 Sep 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश वालों ने शराब पीने के मामले में अपने पिछले साल का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस बार आबकारी विभाग को 22,337.62 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. ये मुनाफा पिछले साल के मुकाबले  3,021.41 करोड़ रुपए ज्यादा है. 

Read more!

केवल अगस्त महीने की बात करें तो यूपी वालों ने 3,754.43 करोड़ रुपए की शराब गटक ली. अगस्त 2024 की तुलना में ये 174.24 करोड़  रुपए ज्यादा है.  प्रदेश के आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि इस साल शराब की बिक्री पिछले साल की तुलना में कहीं ज्यादा रही. अधिक शराब की खपत से प्रदेश सरकार की आय में बड़ा इज़ाफा हुआ है. 

    follow google news