वाराणसी में भेलूपुर इलाके के तिलभांडेश्वर में एक बुर्कानशीं महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. महिला कहती नजर आ रही है कि इस वीडियो को वायरल कर दो. वीडियो में महिला एक मुस्लिम युवक पर थप्पड़ बरसाते नजर आ रही है.
ADVERTISEMENT
वो ये कह रही है कि...मैं तुम्हे कबसे खोज रही थी. तुम्हे जब देखूंगी तब मारुंगी. इसका वीडियो बनाके वायरल कर दो. इनकी शक्ल देखो...शक्ल से कितना शरीफ लगता है...बढ़ियां लगता है. ये...रास्ता चलते लड़कियों का सीना पकड़ता है. कमर में मारता है. ये कौन सा तरीका है.' मामले में पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
तुम टोपी कैसे लगाए हो ?
महिला यही नहीं रुकी. उसने युवक की टोपी की तरफ देखते हुए कहा- 'तुम टोपी नहीं लगाए हो. कैसे टोपी लगाए हो...इसका हाथ पकड़कर तोड़ दो...न हाथ रहेगा न लड़कियों को छेड़ेगा. ये बोल रहा है कि इसने नहीं किया है...देखो झूठ बोल रहा है. सुबह से तुम्हारी तलााश में हूं.. तुम्हे क्या लगा कि तुम भाग जाआगे.'
क्या है पूरा मामला ?
वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र के तिलभांडेश्वर इलाके में गुरुवार की सुबह एक महिला बुर्का पहने जा रही थी.पीछे से टोपी लगाए मुस्लिम युवक आया और महिला को बैड टच करता हुआ निकल गया. ये शायद पहली बार नहीं था. बताया जा रहा है कि युवक ने इससे पहले भी महिला के साथ छेड़छाड़ की थी. महिला का गुस्सा 7वें आसमान पर चढ़ गया.
महिला ने परिजनों को आपबीती बताई
बताया जा रहा है कि महिला ने परिजनों को घटना की सूचना दी. इसके बाद युवक की खोजबीन शुरू हो गई. युवक अचानक इसी इलाके में दिख गया. फिर क्या था...महिला ने सरेआम उसकी गाल पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. उसने उस युवक की जमकर कुटाई की. वहां मौजूद लोगों ने भी मुस्लिम युवक को डांट फटकार लगाई. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इधर मामले में भेलूपुर थाने की पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की है. आरोपी को तनवीर अख़्तर को गिरफ्तार कर लिया है. तनवीर ने युवती के साथ रेवड़ी तालाब क्षेत्र में युवती के साथ छेड़छाड़ की थी.
यहां देखें वीडियो
इनपुट: रौशन जायसवाल
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT