Varanasi News: यूपी के वाराणसी मंगलवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां कचहरी में वकीलों ने बड़ागांव थाने के दरोगा मिथिलेश प्रजापति और उनके साथ आए सिपाहियों पर हमला कर दिया. इस घटना में दरोगा मिथिलेश गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके कुछ सिपाही भी चोटिल हुए. ये पूरा मामला पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया,जो अब वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
क्यों हुआ बवाल?
बताया जा रहा है कि ये घटना दरोगा मिथिलेश प्रजापति और एक वकील के बीच पुराने जमीनी विवाद की वजह से हुई. आराेप है कि उस दौरान दारोगा ने कथित तौर पर एक वकील के संग मारपीट की थी. इसी घटना से वकीलों में काफी नाराजगी थी. ऐसे में वो दरोगा को सबक सिखाने के लिए मौके की तलाश कर रहे थे. इस बीच दरोगा मिथिलेश जैसे ही एक मुल्ज़िम को लेकर कचहरी पहुंचे तो वकीलों ने उन्हें पहचान लिया और घेरकर उन पर हमला कर दिया.
घटना से मच हड़कंप
हमले में गंभीर रूप से घायल हुए दरोगा मिथिलेश प्रजापति को तुरंत दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया. यहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. डीआईजी शिवहरी मीणा, डीएम सत्येंद्र कुमार और कई थानों की पुलिस फोर्स से साथ मौके पर पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने वकीलों से परिसर खाली करने की अपील करते हुए मामले को शांत करने की कोशिश की. वहीं, बनारस बार और सेंट्रल बार के एसोसिएशनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा भी दिया है.
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
पुलिस और प्रशासन के हस्तक्षेप और ठोस कार्रवाई के आश्वासन के बाद ही कचहरी परिसर में बना तनाव कुछ कम हुआ. स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में रखने के लिए परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई है. डीआईजी और डीएम ने घायल पुलिसकर्मियों से अस्पताल में मुलाकात की और यह भरोसा दिलाया कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
तनाव के बाद शांत हुआ माहौल
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. सुरक्षा के लिहाज से परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई है. डीआईजी और डीएम ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है. पुलिस अधिकारियों ने घायलों से अस्पताल में मुलाकात की है.
ये भी पढ़ें: UP IAS Transfer List: सुहास एलवाई, बी चंद्रकला समेत 16 IAS अधिकारियों के हुए तबादले, देखें पूरी सूची
ADVERTISEMENT