यूपी के सुल्तानपुर में डॉक्टर ने महिला नर्स से की घटिया डिमांड, मना करने पर बोला- दूसरी लड़की को लेकर आओ, पैसा दूंगा, ऑडियो वायरल!

Sultanpur Doctor Audio: सुल्तानपुर के लंभुआ CHC के तत्कालीन अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार का एक शर्मनाक ऑडियो वायरल हुआ है. इसमें वह अपनी अधीनस्थ महिला स्टाफ नर्स से जबरन 'प्यार' करने और घूमने की मांग कर रहे हैं. मना करने पर डॉक्टर ने दूसरी लड़की लाने के लिए पैसे देने का ऑफर दिया. पीड़िता की शिकायत पर CMO ने जांच टीम गठित कर दी है.

Sultanpur Doctor Audio
Sultanpur Doctor Audio

न्यूज तक डेस्क

31 Oct 2025 (अपडेटेड: 31 Oct 2025, 10:22 AM)

follow google news

Sultanpur Doctor Audio: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से स्वास्थ्य विभाग को शर्मसार करने वाला एक बड़ा मामला सामने आया है. लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के तत्कालीन अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार का एक आपत्तिजनक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस क्लिप में डॉक्टर अपनी अधीनस्थ एक महिला स्टाफ नर्स से बेहद शर्मनाक और आपत्तिजनक बातें करते हुए सुनाई दे रहे हैं.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

वायरल ऑडियो क्लिप में डॉ. अनिल कुमार अपनी अधीनस्थ महिला स्वास्थ्यकर्मी पर मिलने, साथ घूमने, शॉपिंग करने और उनसे 'प्यार' पाने के लिए दबाव बना रहे हैं. डॉक्टर ने महिला को दोस्ती और फेवर देने के लिए कई तरह के लालच दिए. जब महिला कर्मी ने उनकी इस मांग का कड़ा विरोध किया और बदनामी की आशंका जताई तो डॉक्टर ने उन्हें आश्वासन देने की कोशिश की.

इतना ही नहीं, बात न बनने पर डॉक्टर ने सारी सीमाएं पार कर दीं. उन्होंने महिला स्वास्थ्यकर्मी से कहा कि अगर वह नहीं तो किसी और लड़की से दोस्ती करवाकर उनके पास लाएं.

डॉक्टर ने यह भी कहा कि "जो पैसा लगेगा दूंगा", "मूड बहुत खराब है", और "तुम्हें जो चाहिए सब दूंगा". हालांकि, महिला कर्मी ने डॉक्टर के हर ऑफर को ठुकरा दिया और नौकरी छोड़ने की बात कह दी. बताया जा रहा है कि यह ऑडियो क्लिप डॉ. अनिल कुमार के लंभुआ CHC में अधीक्षक रहने के दौरान का है.

अधिकारी ने लिया संज्ञान, जांच शुरू

टेलीफोनिक बातचीत की यह ऑडियो क्लिप वायरल होते ही पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. पीड़िता महिला स्वास्थ्यकर्मी ने इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. भरत भूषण से लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

CMO डॉ. भरत भूषण ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक जांच टीम गठित कर दी है. उन्होंने बताया कि टीम दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है और नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि डॉ. अनिल कुमार को बीते 13 अक्टूबर को ही लंभुआ CHC से कादीपुर स्थानांतरित कर दिया गया था. यह ट्रांसफर तब हुआ था जब इलाज न मिलने के कारण एक महिला की मौत हो गई थी और अधीक्षक मौके पर नहीं पहुंचे थे. उन्होंने हाल ही में कादीपुर CHC में कार्यभार संभाला है.

    follow google news