आगरा में सुहागरात की रात दूल्हे-दुल्हन के बीच ऐसा क्या हुआ था..सुबह मोहल्ले से लेकर पूरे शहर में होने लगी चर्चाएं

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. सुहागरात की रात एक नई दुल्हन ने अपने दूल्हे को के साथ बड़ा अनोख काम किया. इसके बाद ऐसा 'खेल' हुआ कि सब चौंक गए. मामला पुलिस तक पहुंचा और शहर में चर्चाएं होने लगी.

Agra

Agra

न्यूज तक

• 10:12 AM • 16 May 2025

follow google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. सुहागरात की रात एक नई दुल्हन ने अपने दूल्हे को दूध में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इसके बाद ऐसा 'खेल' हुआ कि सब चौंक गए. मामला पुलिस तक पहुंचा और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जिस बिचौलिए ने यह शादी करवाई थी, उसकी तलाश जारी है, लेकिन वह भी गायब है. पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है और जल्द ही मामला सुलझा लिया जाएगा.

Read more!

कैसे शुरू हुआ यह 'खेल'?

यह मामला आगरा के एत्माद्दौला के सीतानगर मोहल्ले का है. एक परिवार अपने छोटे बेटे की शादी के लिए लड़की ढूंढ रहा था. इसी दौरान उनकी मुलाकात ट्रांस यमुना फेस-2 के रहने वाले जयप्रकाश से हुई. जयप्रकाश ने खुद को वकील बताया और कहा कि वह एक गरीब परिवार की लड़की को जानता है और शादी का पूरा खर्च उठाएगा. उसने 1 मई को इस काम के लिए 40 हजार रुपये लिए और 4 मई को बताया कि लड़की और उसका परिवार दयालबाग में आ गया है. उसने उसी दिन शादी करवाने की बात कही.

शादी से पहले और बाद में वसूली

जब पीड़ित परिवार बताए गए स्थान पर पहुंचा, तो जयप्रकाश ने उनसे 80 हजार रुपये और ले लिए. इसके बाद नगला पदी के महादेव मंदिर में शादी करवा दी गई. 6 मई की रात दुल्हन ने सुहागरात के बहाने दूल्हे और उसके घरवालों को नशीला दूध पिला दिया. पूरी रात सब बेहोश रहे. सुबह जब होश आया तो अलमारी से गहने, सामान और 1.30 लाख रुपये नकद गायब थे. पीड़ित परिवार ने बिचौलिए समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

फर्जी निकले रिश्तेदार

दूल्हे ने बताया कि लड़की ने खुद को मिर्जापुर का निवासी बताया था और कहा था कि उसके माता-पिता नहीं हैं. जो लोग उसके साथ थे, वे खुद को मामा-मामी, बुआ और फूफा बता रहे थे. बाद में जब लड़की के 'मामा' से बात की गई, तो उसने कबूल किया कि वह पैसे लेकर वकील के कहने पर मामा बना था. उसे 10 हजार रुपये देने का वादा किया गया था, लेकिन शादी के बाद सिर्फ 500 रुपये मिले.

बिचौलिए की धमकी

घटना के बाद जब पीड़ित परिवार जयप्रकाश के पास पहुंचा, तो उसने कहा कि जो हुआ सो हुआ, उसे भूल जाओ. उसने यह भी कहा कि वह उनके बेटे की दूसरी शादी करवा देगा. साथ ही उसने धमकी दी कि अगर उन्होंने पुलिस में शिकायत की या किसी को बताया, तो वह पूरे परिवार को झूठे केस में फंसा देगा.

पुलिस जांच में जुटी

आगरा पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी छत्ता, हेमंत कुमार ने बताया कि दुल्हन नशीला पदार्थ पिलाकर घर से सारा सामान ले गई है. इस संबंध में थाना एत्माददौला में मुकदमा दर्ज किया गया है. पांच अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है और पुलिस टीम इस गिरोह को पकड़ने में लगी हुई है.
 

Ayodhya Case: फर्स्ट नाइट में ही अयोध्या के प्रदीप-शिवानी की कैसे हुई मौत? खुल गया चौंकाने वाला राज

    follow google newsfollow whatsapp