Noida में पढ़ाई कर रही उन्नति के साथ पार्टी वाली रात ऐसा क्या हुआ कि 21वीं मंजिल से नीचे जा गिरी

मुरादाबाद की रहने वाली उन्नति एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई कर रही थी. उन्नति की एक फ्रेंड पीजी में रहती है. वो शनिवार को उसके पास आई थी और दोनों मेहरौली स्थित किसी पब में पार्टी के लिए गई थीं.

NewsTak
प्रतीकात्मक तस्वीर: AI

News Tak Desk

20 Apr 2025 (अपडेटेड: 20 Apr 2025, 05:15 PM)

follow google news

नोएडा में बड़े सपने लेकर मुरादाबाद से आई 21 साल की उन्नति का शव सेक्टर-39 की लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में मिला. उन्नति का शव ग्राउंड फ्लोर की बालकनी के नीचे मिट्टी वाले हिस्से पर मिला, जबकि वो उसी टावर के 21 फ्लोर पर अपने रूममेट्स के साथ रहती थी. रविवार तड़के उन्नति का शव देखा गया. सहेली ने पहले सोसायटी गार्ड को सूचित किया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. 

Read more!

मुरादाबाद की रहने वाली उन्नति एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई कर रही थी. उन्नति की एक फ्रेंड पीजी में रहती है. वो शनिवार को उसके पास आई थी और दोनों मेहरौली स्थित किसी पब में पार्टी के लिए गई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वहां एंट्री नहीं मिलने पर दोनों लौट आई थीं. आते-आते रात के करीब 3 बज गए थे. 

किसके फोन से परेशान हुई उन्नति 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसी रात किसी का फोन आया. ये बात उन्नति की रूममेट ने बताया. फोन पर वो काफी चिल्ला रही थी. चिल्लाती हुई वो बालकनी की तरफ बढ़ गई. कुछ देर वो चीखकर बात करती थी. अचानक सबकुछ शांत हो गया. रूममेट उसे बुलानी गई पर वो बालकनी में नहीं थी. वो हड़बड़ाई और नीचे गई. वहां देखा तो उन्नति का शव बुरी हालत में पड़ा था. 

पुलिस उन्नति की फ्रेंड्स से पूछताछ कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उन्नति के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि उन्नति ने छलांग लगाया था या कोई और मामला है? 

यह भी पढ़ें: 

नई दुल्हन को छोड़ महिला पुलिसकर्मी संग भागा बिजलीकर्मी...15 दिनों में 2 शादी करने वाले हापुड़ के नवीन की गजब कहानी!
 

    follow google news