UP बीजेपी अध्यक्ष की घोषणा में क्यों हो रही है देरी? पूर्व अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया

लखनऊ में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति में देरी पर कहा कि पार्टी का काम नहीं रुका है, फैसला जल्द होगा. उन्होंने बीजेपी को अपनी 'मां' बताया.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

• 12:22 PM • 25 Sep 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को लखनऊ में आयोजित 'विकसित उत्तर प्रदेश' कार्यक्रम में सिंचाई, भूजल संरक्षण और बीजेपी संगठन से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार जल संरक्षण और किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार काम कर रही है. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर भी बयान दिया. 

Read more!

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर जवाब

यूपी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से जब नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति में देरी पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि बीजेपी मिशन के लिए काम करती है. "पार्टी का संसदीय बोर्ड समय-समय पर फैसले लेता है. अध्यक्ष हो या न हो, बीजेपी का काम रुकता नहीं. जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति हो जाएगी." उन्होंने बीजेपी को अपनी मां बताते हुए कहा कि यह गरीबों की सेवा के लिए काम करती है.

बुंदेलखंड में बदली तस्वीर

इसके अलावा, स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि बुंदेलखंड में भूजल स्तर में सुधार हुआ है. पहले जहां कुएं 90 फीट गहरे थे, अब वहां 10-15 फीट पर ही पानी मिल रहा है. उन्होंने कहा, "गुरसराय क्षेत्र में पहली बार सभी नालों की सफाई कराई गई, जिससे किसानों को गेहूं की सिंचाई के लिए पानी मिला." मंत्री ने बताया कि सरकार हर बांध पर ऐसी सफाई करा रही है, ताकि किसानों को पर्याप्त पानी मिले.

हर घर नल से जल योजना में प्रगति

'हर घर नल से जल' योजना पर बोलते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कई जिलों में यह योजना पूरी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि मथुरा तक गंगा जल पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है और अगले एक-डेढ़ साल में यह परियोजना पूरी हो जाएगी.

मंत्री ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में पानी की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा, "भले ही दुनिया में पानी के लिए विश्वयुद्ध हो, यूपी उसमें शामिल नहीं होगा. हमारे पास पर्याप्त पानी है."

यूपी के विकास का दावा

मंत्री ने कहा कि यूपी सरकार विकास के रास्ते पर तेजी से बढ़ रही है. जल संरक्षण, सिंचाई और हर घर जल योजना जैसे कदमों से प्रदेश की तस्वीर बदल रही है. उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में यूपी और समृद्ध होगा.

    follow google news