पत्नी को अश्लील रील बनाने से रोका तो पति पर कर दिया चाकू से हमला! वीडियो हुआ वायरल

Ghaziabad news: गाजियाबाद के लोनी में पति-पत्नी का विवाद सनसनीखेज मोड़ पर पहुंच गया. पति ने पत्नी पर इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक रील बनाने, चाकू से हमला करने और झूठे केस में फंसाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.

Ghaziabad news
Ghaziabad news

न्यूज तक

30 Aug 2025 (अपडेटेड: 30 Aug 2025, 05:04 PM)

follow google news

Ghaziabad news: गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के अशोक विहार इलाके के रहने वाले अनीस ने अपनी पत्नी ईशरत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अनीस का कहना है कि उसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक रील बनाती है. अनीस के अनुसार जब वो इसका विरोध करता है तो पत्नी उसे जान से मारने की धमकी देती है. मामले में अब अनीस ने पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Read more!

चाकू से हमले का वीडियो आया सामने

अनीस का आरोप है कि उसकी पत्नी ने एक बार उस पर चाकू से भी हमला किया था. इस घटना का एक वीडियो अब सामने आया है. अनीस का कहना है कि उसने ये वीडियो पुलिस को सौंप दिया है. इस वीडियो फुटेज में पत्नी के चाकू से हमला करने और धमकी देने की घटना साफ दिखाई दे रही है. 

'फोन और सोशल मीडिया में रहती है मशगूल'

अनीस ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी अपना ज्यादातार समय फोन और सोशल मीडिया पर ही बिताती है और रोकने-टोकने पर बहुत आग बबूला हो जाती है. अनीस ने ये भी कहा कि पत्नी घर का कोई कामकाज नहीं करती. पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का पुरुषों से भी संबंध हैं. अनीस का कहना है कि उसकी पत्नी अक्सर अपनी जान देने की धमकी देती है और इसके झूठे आरोप में उसे और उसके परिवार को मुकदमों में फंसाने की बात कहती है. 

पति को जेल भिजवा चुकि है पत्नी

अनीस के मुताबिक, स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि वो अपने ही घर से बेघर हो गया है. उसने बताया कि उसकी पत्नी पुलिस को बुलाकर उसका चालान भी करवा चुकी है, जिसके चलते उसे जेल जाना पड़ा था. पति का आरोप है कि पत्नी और उसके परिजन लगातार उसे और उसके परिवार को जान से मारने और फर्जी केस में फंसाने की धमकियां दे रहे हैं.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि 28 अगस्त को पीड़ित अनीस की शिकायत पर लोनी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पति द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो में पत्नी के चाकू से हमला करने और धमकी देने की घटना साफ दिखाई दे रही है. पुलिस ने यह आश्वासन दिया है कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

यहां देखें वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें: CCTV: बुर्कानशीं महिला ने युवक पर की थप्पड़ों की बरसात...बोली- 'राह चलते कमर और सीने पर हाथ मारता है'

    follow google news