UP Sarkar Bonus 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिपावली से पहले प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान किया है. इसके तहत प्रदेश के 14.82 लाख राज्य कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा. कर्मचारियों को 30 दिन की परिलब्धियों के आधार पर बोनस दिया जाएगा. दीपावली से पहले किए गए योगी सरकार के इस ऐलान के बाद से कर्मचारियों और उनके परिवार के बीच खुशी का माहौल है.
ADVERTISEMENT
कितना मिलेगा बोनस?
योगी सरकार की इस घोषणा के तहत प्रति कर्मचारियों को 6908 तक का बोनस दिया जाएगा. ये राशि 30 दिन की परिलब्धियों के आधार पर तय की गई है. बता दें कि बोनस का लाभ मैट्रिक्स लेवल 8 यानी जिन कर्मचारियों की सैलरी ₹47,600 से ₹1,51,100 से बीच है उन्हें दिया जाएगा.
इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
बता दें कि बोनस का लाभ राज्य कर्मचारियों से साथ ही निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों और स्थानीय निकायों के कर्मचारी भी दिया जाएगा. सरकार के इस कदम से शासन-प्रशासन में के कर्मचारियों और उनके परिवार के बीच दीपावली का उत्साह दोगुना हो गया है.
समय से भुगतान करने का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस बोनस का भुगतान समय से किया जाए, जिससे की दीपावली के त्यौहार से पहले ही कर्मचारियों को इसका फायदा मिल सके. सरकार ने इस फैसल से सरकारी कर्मचारियों की निष्ठा कड़ी मेहनत और राज्य के विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान को सम्मान दिया है.
ये भी पढ़ें: 8th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली तक खुशखबरी की बढ़ी उम्मीद, आया ये अपडेट
ADVERTISEMENT