Virat Kohli Premanand Maharaj Viral: चर्चित चेहरा में इस बार बात भक्ति और उसकी शक्ति की. यह इसलिए क्योंकि आज बात वृंदावन के प्रेमानंद महाराज की, जो किंग कोहली के पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के बाद और ज्यादा चर्चा में आ गए हैं. अभिनेता से लेकर राजनेता तक हर कोई प्रेमानंद महाराज का भक्त है और उनसे मिलना चाहता है. विराट-अनुष्का भी कई बार उनके आश्रम आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं. हालिया चर्चा में वह इसलिए ज्यादा आ गए हैं क्योंकि विराट कोहली की एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि इस बार विराट और अनुष्का महाराज जी के आश्रम नहीं गए है, बल्कि इस बार विराट के कुछ खाने की वजह से विराट और महाराज जी दोनों वायरल हो गए हैं. क्या हैं पूरी कहानी... बताएंगे कि आखिर क्या था वो जिसे खाने से विराट हो गए ट्रोल..
13 साल की उम्र में त्यागा घर, बने संयासी, दोनों किडनी फेल लेकिन अपनी वाणी से जीत रहे हैं लाखों लोगों का दिल. लोगों के बीच मान्यता ऐसी कि बड़े-बड़े साधु संत तो क्या नेता से राजनेता तक इनके आश्रम आकर इनका भजन सुनते हैं. फिलहाल प्रेमानंद महाराज चर्चा में इसलिए क्योंकि कुछ समय पहले क्रिकेटर विराट कोहली ने इनके आश्रम में जो बयान दिया था वो अब सुर्खियों में है.
दरअसल विराट कोहली की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो चिकन जैसा कुछ खाते नजर आ रहे हैं, जबकि वो प्रेमानंद महाराज के आश्रम में ये बात कह चुके हैं कि हैल्थ प्रॉब्लम की वजह से उन्होंने नॉन वेज छोड़ दिया था. अब इसी बात को लेकर विराट को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
वेज चिकन टिक्का खा रहे हैं विराट!
विराट चिकन नहीं खाते लेकिन वो मॉक चिकन टिक्का जरूर खाते हैं. दरअसल इस डिश का सिर्फ नाम चिकन है लेकिन यह पूरी तरह वेज है. इस सोया प्रोटीन, गेहूं ग्लूटिन, बनावट वाली वनस्पति प्रोटीन, और मटर प्रोटीन आदि चीजों से तैयार किया जाता है. यह एनिमल बेस्ड नहीं ब्लकि प्लांट बेस्ट डिश है. दो साल पहले भी विराट ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी उस वक्त भी उन्हें खूब ट्रोल किया गया था. अब एक बार फिर विराट ट्रोल हो रहे हैं तो चांसेस हैं कि चिकन न खाने वाले विराट इसबार भी अपनी फेवरेट डिश मॉक चिकन टिक्का ही खा रहे हों.
अनुष्का का बयान वायरल
बता दें कि विराट कोहली के पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक लगाने के बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा.. "मैं भगवान में गहरी भक्ति रखती हूं, इसलिए मेरे पति विराट ने दस साल से चिकन नहीं खाया, फिर भी वह इतने फिट हैं. उनका राज है उनका डिसिप्लीन, वो हर काम समय पर करते हैं."
अब बात प्रेमानंद जी महाराज की
खाने-खिलाने की बात खत्म कर वापस रूख करते हैं प्रेमानंद महाराज की भक्ति मार्ग पर.. प्रेमानंद ऐसे भक्त हैं जिनकी भक्ति में लोगों को शक्ति दिखती है. लोगों का मानना है कि प्रेमानंद महाराज 17 सालों से किडनी फेल होने की समस्या से इसलिए जीत पा रहे हैं क्योंकि वो राधा रानी के परम भक्त हैं, खुद प्रेमानंद महाराज भी इसका श्रेय राधा रानी को देते हैं. प्रेमानंद महाराज के भक्त सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि विदेशों की फिल्मी दुनिया से भी जुड़े हुए हैं. इनमें क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह, ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और बी प्राक जैसे नाम शामिल हैं. भोजपुरी-बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और भाजपा पार्टी के नेता रवि किशन भी प्रेमानंद महाराज जी के आश्रम में जा चुके हैं.
ADVERTISEMENT