THDC के प्रोजेक्ट साइट पर हादसा, लैंडस्लाइड के चलते टूटी पहाड़ी, 12 मजदूर घायल, वीडियो वायरल हुआ

Landslide Viral Video: उत्तराखंड के चमोली जिले में हेलंग के पास अलकनंदा नदी के किनारे निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना की डायवर्जन साइट लैंडस्लाइड हो गया. इस दौरन इसकी चपेट आने से 12 मजदूर घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.

Landslide Viral Video
लैंडस्लाइड के चलते टूटी पहाड़ी

न्यूज तक

• 07:55 PM • 03 Aug 2025

follow google news

Landslide Viral Video: उत्तराखंड के चमोली जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. यहां शुक्रवार देर रात अलकनंदा नदी के किनारे जलविद्युत परियोजना के पास एक बड़ा हादसा हो गया. घटना से बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में वहां मौजूद 12 मजदूर घायल हो गए. 

Read more!

दरअसल, ये घटना जोशीमठ क्षेत्र में हेलंग के पास अलकनंदा नदी के किनारे निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना की डायवर्जन साइट पर हुई. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो साइट पर पहाड़ी से चट्टान टूटते हुए दिख रही है.

पहाड़ी का हिस्सा टूटकर गिरा नीचे

बताया जा रहा है कि ये लैंडस्लाइड THDC के प्रोजेक्ट की डैम साइट पर हुआ. इस दौरान यहां पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिरने लगा. इसकी चपेट आने से 12 मजदूर घायल हो गए. घटना से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. राहत की बात है कि उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है.

12 मजदूर घायल, कई ने भागकर बचाई जान

घटना की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि पीपलकोटी विष्णुगाड़ हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट की साइट पर डायवर्जन निर्माण कार्य के दौरान लैंडस्लाइड की वजह से अचानक पहाड़ी का एक हिस्सा टूट गया और नीचे गिरने लगा. ऐसे में इस दौरान वहां काम कर रहे मजदूरों के बीच हड़कंप मच गया.

उन्होंने बताया कि हादसे के समय डैम साइट पर करीब 200 मजदूर काम कर रहे थे. इस दौरान कई मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन 12 मजदूर घायल हो गए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. उन्होंने कहा कि ये प्रोजेक्ट हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) द्वारा संचालित किया जा रहा है. वहीं, घटना के बाद टीएचडीसी और एचसीसी के अधिकारी भी ने मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया.

लगातार हो रही बारिश से बढ़ा खतरा

बता दें कि चमोली जिले में लगातार भारी बारिश हो रही है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन और विशेषज्ञों का कहना है कि इसी वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में लैंडस्लाइड की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से मिट्टी और चट्टानों को कमजोर हो गई हैं. इससे ये हादसे देखने को मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें अब मसूरी जाने से पहले करना होगा रजिस्ट्रेशन, भीड़ और ट्रैरिफ की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने लिया फैसला

    follow google news