धराली आपदा पीड़ितों को बड़ी राहत, CM धामी के निर्देश पर DM प्रशांत आर्य ने पीड़ितों को सौंपे 5 लाख रुपये के चेक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद धराली गांव के आपदा प्रभावित परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि का वितरण शुरू हो गया है. इसी क्रम में जिलाधिकारी और विधायक ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को चेक सौंपे और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

ucc
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी. (फाइल फोटो)

न्यूज तक

12 Aug 2025 (अपडेटेड: 12 Aug 2025, 02:15 PM)

follow google news

उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आपदा के बाद से आठवें दिन आज यानी 12 अगस्त को राहत और बचाव कार्य जारी है. हादसे के बाद से अब तक कुल 1308 लोगों को बचाया गया है. इस बीच अब प्रभावित परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रशासन ने प्रत्येक प्रभावित परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने का फैसला लिया है.

Read more!

98 प्रभावित परिवारों के लिए चेक भेजे गए

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य और गंगोत्री के विधायक सुरेश चौहान ने सोमवार को धराली गांव में जाकर आपदा प्रभावितों काे सहायता राशि के चैक सौंपे. इस दौरान मौके पर प्रशासन की ओर से 98 प्रभावित परिवारों को चेक बांटे गए. अधिकारियों के मुताबिक चेक वितरण की प्रक्रिया अभी भी जारी है.

राहत शिविरों में भोजन और भरोसा

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, विधायक सुरेश चौहान और गढ़वाल समन्वयक किशोर भट्ट ने राहत शिविरों का दौरा कर पीड़ित परिवारों के साथ भोजन किया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि शासन-प्रशासन हर संभव मदद के लिए तैयार है और इस कठिन समय में पीड़ितों के साथ खड़ा है.

सुविधाओं की समुचित व्यवस्था

प्रशासन ने राहत शिविरों में पीड़ितों के रहने, खाने और चिकित्सा सुविधा की पूरी व्यवस्था की है. अधिकारियों का कहना है कि प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य जनजीवन बहाल करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

    follow google news