Char Dham Yatra 2025: उत्तराखंड में इस साल चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं के बीच जबरदस्त उत्साह देखेंने को मिल रहा है. चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन ऋषिकेश की तरफ से इस पर 16 मई को एक रिपोर्ट जारी की गई. रिपोर्ट के अनुसार अब तक 8 लाख 17 हजार 814 श्रद्धालु चारधामों के दर्शन लिए आ चुके हैं. बता दें कि अकेले शुक्रवार को ही 53,091 यात्री अलग अलग धामों में पहुंचे थे.
ADVERTISEMENT
केदारनाथ पहुंचे सबसे ज्यादा श्रद्धालु
अगर धाम में लोगों के पहुंचने पर के आंकड़ों पर नजर डालें तो शुक्रवार को केदारनाथ में 21,758, बदरीनाथ में 13,301, गंगोत्री में 9,554, और यमुनोत्री में 8,478 श्रद्धालु पहुंचे थे. रिपोर्ट ने मुताबिक, अब तक की यात्रा में सबसे अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंचे हैं. यहां दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 3,35,177 हो चुकी है. इसके अलावा बदरीनाथ में 1,93,239, गंगोत्री में 1,57,686, और यमुनोत्री में 94,198 श्रद्धालु पहुंचे चुके हैं.
सरकारी पोर्टल से रजिस्ट्रेशन करने की अपील
प्रबंधन संगठन ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि यात्रा शुरू करने से पहले मौसम की स्थिति को जरूर देख लें. इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों से सरकारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही यात्रा प्रारंभ करने को अपील की, जिससे वो किसी भी तरह की असुविधा से बचा सके.
यात्रियों की संख्या में दर्ज की गई गिरावट
हालांकि यात्रा की शुरुआत में तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी कमी देखने को मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक चारधाम यात्रा के पहले दो सप्ताह में यात्रियों की संख्या में 31 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. इसकी वजह भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव और इसके चलते पैदा हुई यात्रा असुरक्षा बताई जा रही है. देहरादून स्थित SDC फाउंडेशन ने इस पर रिपोर्ट जारी की थी.
ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण घट गए चारधाम यात्रियों की संख्या, ये आंकड़े है चौंकाने वाले
ADVERTISEMENT