उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने कार्यकाल के चार साल पूरे होने पर हर की पौड़ी, ब्रह्मकुंड में मां गंगा की पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली, शांति और तरक्की की कामना की और मां गंगा से प्रार्थना की कि हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं की हर मुराद पूरी हो.
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री ने 'नदी उत्सव' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नदियां सिर्फ पानी का स्रोत नहीं हैं, बल्कि हमारी संस्कृति, आस्था और अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जलवायु परिवर्तन जैसी बड़ी समस्याओं से निपटने के लिए नदियों की देखभाल और सुरक्षा बेहद जरूरी है.
नदियों को मां का दर्जा दें और इन्हें गंदा न करें
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे नदियों को मां का दर्जा दें और इन्हें गंदा न करें. उन्होंने कहा कि स्वच्छ और निर्मल नदियां ही हमारे भविष्य की सुरक्षा कर सकती हैं. कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने भी यह संकल्प लिया कि वे नदियों को प्रदूषित नहीं करेंगे और इन्हें हमेशा साफ-सुथरा बनाए रखने में सहयोग करेंगे.
पूजा का आयोजन श्री गंगा सभा की देखरेख में हुआ. मां गंगा की पूजा आचार्य अमित शास्त्री द्वारा विधिपूर्वक कराई गई. मुख्यमंत्री का स्वागत सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, सभापति कृष्ण कुमार शर्मा, स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि समेत अन्य पदाधिकारियों ने किया.
कई जनप्रतिनिधि भी रहें मौजूद
इस धार्मिक और पर्यावरणीय कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक', राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनय रुहेला, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल सहित कई जनप्रतिनिधि, श्रद्धालु और गणमान्य लोग मौजूद रहे.
ADVERTISEMENT