Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बुधवार को देहरादून में शौर्य स्थल चीड़बाग से गांधी पार्क तक भव्य “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” का आयोजन हुआ. यह यात्रा भारतीय सशस्त्र बलों के “ऑपरेशन सिंदूर” की शानदार जीत को समर्पित थी. हजारों लोग, पूर्व सैनिक, युवा और महिलाएं तिरंगा थामे इस पदयात्रा में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने शौर्य स्थल पर शहीद जवानों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
ADVERTISEMENT
ऑपरेशन सिंदूर: आतंकवाद को करारा जवाब
मुख्यमंत्री धामी ने ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सैनिकों, वायुसेना, नौसेना और सुरक्षा बलों की बहादुरी को सलाम किया. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने साबित किया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाने में सक्षम है. सीएम धामी ने कहा, “नया भारत अब आतंकियों को उसी की भाषा में जवाब देता है.” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि स्वदेशी तकनीक से देश की सीमाएं और मजबूत हुई हैं.
उत्तराखंड की वीरता और युवाओं को प्रेरणा
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड को वीरों की भूमि बताया, जहां हर परिवार देशसेवा से जुड़ा है. उन्होंने युवाओं से सेना के अनुशासन और शौर्य से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की अपील की. धामी ने प्रस्ताव रखा कि ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ को हर साल ऑपरेशन सिंदूर की जीत के जश्न के रूप में मनाया जाए.
दिग्गजों ने की शिरकत
इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक श्री खजान दास, श्री उमेश शर्मा काऊ, श्री बृज भूषण गैरोला, श्री भरत चौधरी, मेयर देहरादून श्री सौरभ थपलियाल, पूर्व राजसभा सांसद श्री तरुण विजय, भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी, महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, दर्जाधारी रजनी रावत, डॉ. देवेंद्र भसीन, श्री श्याम अग्रवाल मौजूद थे.
ADVERTISEMENT