CM Pushkar Singh Dhami ने पलटन बाजार से शुरू किया बड़ा अभियान, बोले- ‘स्वदेशी अपनाओ, देश को आगे बढ़ाओ’

देहरादून के पलटन बाजार से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘स्वदेशी अपनाएं, देश को आगे बढ़ाएं’ अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम ने व्यापारियों और नागरिकों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की.

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

न्यूज तक

• 03:24 PM • 27 Aug 2025

follow google news

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगवार को देहरादून के पलटन बाजार में 'स्वदेशी अपनाएं, देश को आगे बढ़ाएं' जन जागरूकता अभियान की शुरूआत की. इस मौके पर सीएम ने स्थानीय व्यापारियों, स्वयंसेवी संगठनों और नागरिकों को स्वदेशी उत्पादों के अधिकतम उपयोग के लिए प्रेरित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल के आह्वान को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने का एक सशक्त प्रयास है. सीएम धामी ने कहा कि जब हम अपने देश में निर्मित वस्तुओं को प्राथमिकता देते हैं तो इससे राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था और स्थानीय रोजगार दोनों मजबूत होते हैं.

Read more!

स्वदेशी अपनाना राष्ट्रीय कर्तव्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल एक आर्थिक निर्णय ही नहीं बल्कि एक राष्ट्रीय कर्तव्य भी है. प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए मंत्र "स्वदेशी अपनाएं, राष्ट्र को सशक्त बनाएं" को अपनाकर हम न केवल भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं, बल्कि स्थानीय उत्पादकों, कारीगरों और छोटे उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए सशक्त भी बना सकते हैं.

व्यापारियों से स्वदेशी नेमप्लेट लगाने की अपील

मुख्यमंत्री धामी ने व्यापारियों से अपनी दुकानों में स्वदेशी नेमप्लेट लगाने का आग्रह किया जिससे की उपभोक्ताओं में स्वदेशी उत्पादों के प्रति विश्वास और गर्व की भावना विकसित हो. उन्होंने यह भी कहा कि "स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से न केवल हमारा पैसा देश में ही रहेगा बल्कि भारत वैश्विक मंच पर भी मजबूती से उभरेगा."

दुकानों का किया दौरा 

कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री ने पलटन बाजार की दुकानों का दौरा किया और "स्वदेशी अपनाएं, राष्ट्र को सशक्त बनाएं" संदेश वाले स्टिकर चिपकाए. उन्होंने लोगों से त्योहारों, उपहारों और दैनिक उपयोग के दौरान स्वदेशी विकल्पों को प्राथमिकता देने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये एक प्रेरणादायक पहल होगी. इससे हमारी सांस्कृतिक पहचान और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी मजबूत करेगी.

जनप्रतिनिधियों भी रहे मौजूद

इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, व्यापारी संघों, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों और नागरिकों ने मुख्यमंत्री को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया. स्थानीय युवाओं, व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की. जनसमूह ने "स्वदेशी अपनाओ - देश बचाओ" के नारे लगाकर इस अभियान का उत्साहपूर्वक समर्थन किया. इस दौरान कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, व्यापारी और व्यवसायी भी उपस्थित रहे.

    follow google news