Dehradun Cloudburst: प्रेमनगर में नंदा की चौकी के पास बना पुल ढहा, हादसे में बाल-बाल बचा एक शख्स

Dehradun Cloudburst: देहरादून में रातभर हुई बारिश के बाद सहस्त्रधारा इलाके में बादल फटने से तबाही जैसे हालात हैं. इस बीच प्रेमनगर की नंदा की चौकी के पास देहरादून को विकासनगर से जोड़ने वाला पुल ढह गया.

प्रेमनगर में नंदा की चौकी के पास पुल का हिस्सा ढाह.
प्रेमनगर में नंदा की चौकी के पास पुल का हिस्सा ढाह.

न्यूज तक डेस्क

• 03:24 PM • 16 Sep 2025

follow google news

Dehradun Cloudburst: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है. बीती रात देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने की घटना से इलाके में तबाही जैसे हालात हैं. भारी बारिश के कारण सड़काें, घरों, दुकानों में पानी भर गया है. पानी के बहाव में कार और अन्य वाहन तैरती हुई नजर आ रही हैं. वहीं, इस बीच प्रेम नगर नंदा की चौकी के पास एक पुल का पूरा हिस्सा पानी के तेज बहाव में ढह गया है.  ये पुल है देहरादून  से चकराता और विकास नगर को जोड़ता था. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश और हरियाणा जाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.

Read more!

यातायात पर पड़ा असर

इलाके में पुल के ढहने से  इलकें में  यातायात पूरी तरह से रुक गया है. वहीं, प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए यहां से गुजरने वाली गाड़ियाें का रूट डायवर्ट कर दिया है, जिससे की काेई बड़ा हादसा न हो. बता दें हादसे में गिरा ये पुल जिला मुख्यालय को चकराता और विकासनगर से जोड़ता था. इस पुल के जारिए बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है. पुल के गिरने के बाद से अब लोगों को मुख्यालय पहुंचने के लिए एक लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है

यहां देखें वीडियो

हादसे में बाल बाल बचा व्यक्ति

वहीं, 'आज तक' से  बता करते हुए स्थानीय लोगों बताया कि ये हादसा सुबह करीब 6:30 बजे हुआ. उन्होंने बताया कि पुल टूटने ने दौरान  कई लोग वहां से गुजर रहे थे, इससे एक व्यक्ति पानी में गिर भी गया था. हलांकि गनीमत रही की लोगों ने उसे बचा लिया. इसके अलावा, करीब 17 लोगों के बह जाने की सूचना है. इनमें से 4-5 शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि 2-3 लोगों को बचाया गया है. वहीं, बाकी 10 से 12 लापता लोगों की तलाश की जा रही है. SDRF और पुलिस की टीमें सुबह से ही राहत और बचाव के काम में लगे हुई हैं.

ये भी पढ़ें: देहरादून के सहस्त्रधारा में देर रात फटा बादल, SDRF-NDRF टीमें बचाव में जुटीं, 300 से ज्यादा लोग सुरक्षित निकाले गए

    follow google news