Kanwar Yatra Viral Video: हरिद्वार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. अभी कांवड़ यात्रा शुरू हुए चंद ही दिन हुए है इसी बीच उपद्रव की घटनाएं सामने आने लगी है. फिलहाल एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो कि हर की पौड़ी क्षेत्र के ऊपर रोड का बताया गया है. यहां एक दुकानदार के मामूली कहासुनी के बाद देर रात कांवड़ियों ने बवाल मचा दिया और एक दुकान में जमकर तोड़फोड़ भी की. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को हिरासत में लिया और आगे की जांच कर रही हैं.
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो की इनसाइड कहानी
दरअसल ये पूरा हर की पौड़ी क्षेत्र के ऊपर रोड पर शिव विश्रामगृह के बाहर का है. वायरल हो रहे इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कुछ कांवड़ियां हाथ में डंडा लिए हुए रोड पर दिख रहे है. फिर अगले ही क्षण दो लोग एक चश्मे की दुकानदार पर लाठियां बरसाना शुरू कर देते है. दोनों बिना रुके दुकान पर लाठी से मार रहे है.
इस दृश्य के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया. मिली जानकारी के अनुसार चश्मा दुकानदार से कांवड़ियों की पहले मामूली बहस हुई जिसने की देखते ही देखते रौद्र रुप धारण कर लिया.
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
हर की पौड़ी चौकी के इंचार्ज संजीत कंडारी ने इस पूरे मामले पर अपना बयान दिया. उन्होंने बताया की जैसे ही मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तोड़फोड़ कर रहें दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया. हालांकि फिलहाल दुकानदार के तरफ से इस मामले में कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. शिकायत मिलने के बाद उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने भक्तों से की अपील
आपको बता दें कि कांवर यात्रा शुरू हुए मात्र चार दिन हुए है और ऐसे में इस तरह की असमाजिक घटनाओं से वहां आए लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में एक चिंता का माहौल बना हुआ है. हालांकि पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से संयम बनाएं रखने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है.
यहां देखें वायरल वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: एक ओर दादी दूसरी ओर गंगाजल और 230 किलोमीटर का सफर...हरियाणा के दाे भाइयों की अनोखी कांवड़ यात्रा
ADVERTISEMENT