Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड के हरिद्वार में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी पर अपनी प्रेमिका की हत्या का आरोप लगा है. मंगलवार को हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मचा दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवती को फौरन अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
ADVERTISEMENT
जानकारी के अनुसार, यह वारदात हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर इलाके में हुई. पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान अंशिका यादव के रूप में हुई है. वो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सीतापुर की रहने वाली थी.अंशिका की उम्र लगभग 22 साल बताई जा रही है. वो हरिद्वार में अपने परिजनों के साथ रहकर एक फैक्ट्री में काम कर रही थी.
चार साल से चल रहा था रिश्ता
जानकारी के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अंशिका का आरोपी युवक के साथ करीब चार साल से प्रेम संबंध था. लेकिन हाल ही में दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी. बताया जा रहा है कि इसके बाद से आरोपी युवक तनाव में था.
पुलिस की ने दर्ज की FIR
घटना के बाद युवती के परिजनों ने थाने में तहरीर दी. इसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. अब पुलिस आरोपी युवक की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी हुई है. एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा अपराध प्रतीत हो रहा है.
ADVERTISEMENT