उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने देहरादून-नैनीताल समेत 7 जिलों के लिए जारी की चेतावनी

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मानसून का मार जारी है. ऐसे में प्रदेश के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार राज्य में आने वाले दो दिन संवेदनशील हो सकते हैं.

Uttarakhand Weather Update (सांकेतिक तस्वीर / फोटो AI)
Uttarakhand Weather Update (सांकेतिक तस्वीर)

न्यूज तक

• 09:35 AM • 05 Aug 2025

follow google news

Uttarakhand Weather Update: उत्तरखंड में मानसून का कहर जारी है. एक और प्रदेश में जहां लगातार हो रही बारिश गर्मी से राहत दे रही है, वहीं दूसरी तरफ लैंडस्लाइड और जलभराव की स्थिति चिंता बढ़ा रही है. साेमवार को ही बारिश के बीच सवारियों से भरी एक बोलेरो पर बोल्डर गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई थी और 5 लाेग धायल हो गए थे.वहीं, इस बीच अब एक बार प्रदेश में फिर मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है. 

Read more!

बता दें कि 4 अगस्त को उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. के इससाथ ही राजधानी देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और टिहरी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई.  इससे कई जगहों पर लैंडस्लाइड और सड़कें बंद होने की स्थिति बनी रही. 

आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग ने आज यानी 5 अगस्त को राज्य के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है जताई है. हालांकि, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर, पौड़ी, टिहरी और देहरादून जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों में बिजली गिरने और बहुत तेज बारिश के साथ तूफानी का भी अलर्ट जारी किया गया है.

आने वाले 2 कैसा रहेगा मौसम 

मौसम विभाग के मुताबिक, 6 अगस्त को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंहनगर में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. वहीं 7 अगस्त को सभी जिलों में कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है. इसमें भी खासकर देहरादून और पौड़ी में भारी बारिश का अलर्ट बताया गया है. इन दोनों दिनों में भी बिजली गिरने और अचानक तेज बारिश होने का अनुमान है.

मौसम विभाग ने की अपील

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पौड़ी, टिहरी और ऊधमसिंहनगर में भारी से बहुत भारी बारिश के चलते भूस्खलन और सड़कें बंद हो सकती हैं. ऐसे में बिजली कटौती और जलभराव की स्थिति बानने की भी संभावना जताई गई है. यात्रियों, पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. वहीं, चारधाम यात्रा कर रहे तीर्थयात्रियों को भी सावधानी बरतने को कहा गया है. इसके साथ ही किसी आपात स्थिति में 112, 1070 या 1077 नंबर पर कॉल करने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: कोटद्वार में बड़ा हादसा, पहाड़ी से बोलेरो गाड़ी पर गिरा पत्थर, दो लोगों की मौके पर ही मौत, 5 घायल

    follow google news