उत्तर भारत में ठंड का कहर, मैदानी इलाकों में घना कोहरा और पहाड़ों पर बर्फ ने बढ़ाई मुश्किलें

North India Weather News: उत्तर भारत में सर्दी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. मैदानी इलाकों में घना कोहरा और शीतलहर जनजीवन को थाम रहा है, जबकि हिमालयी क्षेत्रों में बर्फ और पाले ने हालात और चुनौतीपूर्ण बना दिए हैं.

उत्तर भारत में ठंड का कहर
उत्तर भारत में ठंड का कहर

न्यूज तक डेस्क

follow google news

North India Weather Update: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों से लेकर ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों तक सर्दी का सितम जारी है. एक तरफ जहां दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और यूपी के मैदानी इलाकों में घने कोहरे की चादर में लिपटे हैं. वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड  के पहाड़ी इलाकाें में  पाले और बर्फ की चादर जमी हुई है. मैदानी और पहाड़ी इलाकों में ठंड और शीत लहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मैदानी जिलों में सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों पाला पड़ने की वजह से वहानों के फिसलन का खतरा बढ़ने लगा है.

Read more!

लाहौल-स्पीति में जमा देने वाली ठंड 

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के कोकसर जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पारा गिरकर 15 से 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. यहां ठंड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इलाके के प्राकृतिक झरने और जलधाराएं पूरी तरह से कांच की तरह जम गई हैं. इलाके में पहाड़ों से रिसता पानी अब बर्फ की मोटी परतों में बदल चुका है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में होने वाली बर्फबारी से घाटी की मुश्किलें और बढ़ा सकती है.

हरिद्वार में कम हुई विजिबिलिटी

वहीं, उत्तराखंड स्थित धर्मनगरी हरिद्वार में सीजन के पहले घने कोहरे ने दस्तक दे दी है. यहां कोहरे का असर इतना गहरा है कि हर की पौड़ी भी पूरी तरह छिप गई है. विजिबिलिटी कम होने और कड़ाके की ठंड के कारण गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली. यहां सुबह के समय पूरी नगरी कोहरे के आगोश में रही. इससे अब संभावना जताई जा रही है कि आने वाले कई दिनों तक ठंड का यही मिजाज बना रहेगा.

वहीं, उधम सिंह नगर भी कोहरे की चपेट में हैं. यहां घने कोहरा ने लोगो का जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. यही नही सड़को पर दौड़ने वाले वाहनों के भी कोहरे से रफ्तार थाम गई है. इससे क्षेत्र की सड़कें भी सुनी सुनी सी हो गई है. लगातार कोहरे ने किसानों की मुसीबत बड़ा दी हैं. किसानों की मटर और लाही की फसल पर संकट मंडरा रहा है. 

उत्तराखंड मौसम विभाग की चेतावनी 

वहीं, इस बीच अब मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए ताजा अपडेट जारी किया है. इसके तहत  हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चम्पावत, पौड़ी और देहरादून के मैदानी इलाकों के लिए घने से अति घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार, अगले 3-4 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. वहीं, पर्वतीय घाटियों में भी हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना व्यक्त की गई है. ऐसे में प्रशासन और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

इनपुट : मुदित कुमार अग्रवाल / रमेश चंद्र / मनमिंदर अरोड़ा

    follow google news