Dog Loyalty Viral News: अब तक आपने पिटबुल कुत्तों के हमले की कई खबरें सुनी होंगी. लेकिन हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से पिटबुल की वफादारी की एक ऐसी कहानी सामने आई है, जिसे सुनकर किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी. यहां भारी बर्फबारी के बीच एक पिटबुल कुत्ता अपने मालिक की मौत के बाद उसके शव के पास चार दिनों तक बैठा रहा. यह बेजुबान जानवर रेस्क्यू टीम के आने तक अपने मालिक के शव की रखवाली करता रहा. टीम के आने के बाद भी कुत्ते ने उन्हें पीयूष के शव के पास नहीं आने दिया. बड़ी मुश्किल से शव का रेस्क्यू किया गया.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला?
दरअसल, 23 जनवरी की सुबह दो भाई विकसित राणा (19 वर्षीय ) और पीयूष कुमार (13 वर्षीय) घर से ट्रैकिंग के लिए निकले थे. दोनों भाई ने पहले यहां भरमाणी माता मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद पहाड़ियों के सुंदर नजारे की वीडियो बनाने लगे. इसी दौरान में मौसम खराब हो गया और भारी बर्फबारी शुरू हो गई. इसके बाद दोनों का संपर्क परिजनों से टूट गया और वे लापता हो गए. बता दें कि विकसित और पीयूष चचेरे भाई हैं. विकसित राणा मल्कोटा गांव के रहने वाले हैं वही पीयूष घरेड़ के निवासी हैं.
ड्रोन से चलाया गया सर्च ऑपरेशन
युवकों के लापता होने के बाद स्थानीय पुलिस, ग्रामीणों और पर्वतारोहण संस्थान की टीमों ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया. बर्फ से ढकी पहाड़ियों में तलाश के लिए ड्रोन का सहारा लिया गया. इसके बाद सेना के दो हेलीकॉप्टर की मदद ली गई. इस दौरान खराब मौसम के कारण ऑपरेशन में मुश्किलें आई. लेकिन आखिकार भरमाणी माता की पहाड़ियों में दोनों भाइयों के शव ट्रैक कर लिया गया.
चार दिन तक दिया शव के पास बैठा रहा कुत्ता
इस बीच रेस्क्यू टीम पीयूष के पास पहुंचा तो यहां का नजारा देखकर भावुक हो गए. दरअसल यहां बर्फबारी के बीच पीयूष का पालतू कुत्ता उसके शव के पास बैठा था. बताया जा रहा है कि ये बीते चार दिनों से भूखा प्यासा इसी जगह पर डटा हुआ था. टीम ने बताया कि रेस्क्यू टीम को भी अपने मालिक के शव के करीब नहीं आने दे रहा था. बड़ी मुश्किल से टीम ने पीयूष के शव और उसको रेस्क्यू किया.
हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू
सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से दोनों युवकों के शव और उनके पालतू कुत्ते को सुरक्षित रेस्क्यू कर भरमौर लाया गया. बेटों के मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम पसरा हुआ है. वहीं बेजुबान कुत्ते की वफादारी की चर्चा अब प्रदेश से लेकर सोशल मीडिया तक हो रही है.
ADVERTISEMENT

