'बिहार में 20-25 हजार में मिल जाती है लड़कियां', उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य के पति का वीडियो वायरल हुआ तो गरमाई राजनीति

Giridhari Lal Sahu Video Viral: उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू का 'बिहार में 20–25 हजार में लड़कियां मिल जाती हैं' वाला बयान वायरल होने के बाद सियासी बवाल मच गया है. RJD और कांग्रेस ने इसे बिहार की महिलाओं का अपमान बताते हुए पीएम मोदी और अमित शाह से जवाब मांगा है. पहले से विवादों में रहे गिरधारी लाल साहू ने अब वीडियो जारी कर सफाई दी है. जानिए पूरा मामला, वायरल वीडियो, विपक्ष का हमला और पुराना विवाद.

Giridhari Lal Sahu Video Viral
Giridhari Lal Sahu Video Viral

संजय सिंह

follow google news

उत्तराखंड से एक ऐसा विवादित मामला सामने आया है जिसने उत्तराखंड के साथ-साथ बिहार की राजनीति को भी गरमा दिया है. उत्तराखंड सरकार में महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वो साफ कह रहे है कि बिहार में 20-25 हजार में लड़कियां मिल जाती है. इस वीडियो ने आग में घी डालने का काम किया  है, क्योंकि एक अंकिता भंडारी का मामले में सरकार घिरी हुई है तो दूसरी तरफ इस बयान के बाद सियासी गलियारों की हलचल तेज हो गई है.

Read more!

इस वीडियो के सामने आते ही राजद ने पीएम मोदी, अमित शाह समेत पूरे एनडीए सरकार पर हमला बोला है तो वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय सुजाता पाल ने भी तंज कसा है. हालांकि इस मामले में गिरिधारी लाल साहू ने सफाई भी दी है. आइए विस्तार से जानते हैं वायरल वीडियो में क्या-कुछ है, राजद और कांग्रेस ने कैसे घेरा और अब मामला बढ़ने के बाद गिरधारी लाल साहू ने सफाई में क्या कुछ कहा?

क्या है पूरा मामला?

यह मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से सामने आया है. अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा में गिरधारी लाल साहू एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. आपको बता दें कि गिरधारी लाल साहू की पत्नी रेखा आर्या इसी विधानसभा से 2022 में मंत्री चुनी गई थी और बाद में वह मंत्री बनी थी. कार्यक्रम में गिरधारी लाल साहू ने लोगों को संबोधित करना शुरु किया. इसी दौरान उन्होंने कहा कि, 

'तुम कितनी उम्र के हो बेटा? तुम तो नौजवान हो शादी, नहीं हुई क्या तुम्हारी? शादी बुढ़ापे में करोगे क्या? हम लोगों के 3-4 बच्चे हो जाते. लड़की हम तु्म्हारे लिए बिहार से ले आते. बिहार में 20-25 हजार में लड़कियां मिल जाती है. चलना तुम मेरे साथ, हम तुम्हारी शादी करा देंगे.'

गिरधारी लाल साहू का यही बयान फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और विपक्ष ने उन पर निशाना साधना शुरु कर दिया है.

बिहार में गरमाई राजनीति, राजद ने कसा तंज

इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद बिहार के पूर्व मु्ख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने इस मामले को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत जदयू पर तंज कसा है. राजद ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा कि, "लड़की बिहार से ले आएंगे! बिहार में ₹20-25 हजार में ही मिल जाती है! भाजपाइयों और संघियों की बिहार की महिलाओं के बारे में ऐसी घृणित सोच है! इस पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का भाजपा की ओर से स्पष्टीकरण आना चाहिए! पर बिहार भाजपा, जेडीयू और समस्त BJP के नेताओं के मुंह पर अब ताला लग जाएगा! उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्या के बेशर्म पति गिरधारी लाल भारतीय जनता पार्टी की बिहार की महिलाओं पर सोच को जाहिर कर रहा है."

यहां देखें वायरल वीडियो

कांग्रेस प्रवक्ता ने भी घेरा

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुजाता पाल ने भी एक वीडियो जारी कर तीखा वार किया है. उन्होंने कहा कि, यदि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति ऐसी बातें करेंगे तो लगेगा कि वो मानव तस्करी कर रहे हैं या कुछ न कुछ उसमें उनके कनेक्शन है. उन्होंने आगे वायरल वीडियो में दिए गए बयान पर कहा कि, आप किसका अपमान कर रहे हैं? केवल बिहार की गरीब बेटियों का अपमान नहीं है ये. ये केवल गरीब लड़कियों का अपमान नहीं, ये आपकी मानसिकता दिखाता है. मंत्रीपति जी की किस तरह से आप बेटियों के बारे में सोचते हैं. इसलिए मंत्री जी अब तो जरूरत है कि आप सामने आएं अपने पति के साथ और इन्हें कहें कि माफी मांगे.

विवाद बढ़ता देख गिरधारी लाल साहू ने दी सफाई

विवाद को तूल पकड़ता देख गिरधारी लाल साहू ने एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि, 'मैंने अपने संबोधन में अपने एक मित्र की शादी के विषय की चर्चा की थी लेकिन कांग्रेस पार्टी के लोगों ने मेरे संबोधन को तोड़-मरोड़ कर मीडिया में प्रस्तुत किया. यह पूरी तरह गलत है और निराधार है. लेकिन यदि मेरी बातों से किसी को ठेस पहुंचा हो, बुरा लगा हो तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं.'

यहां देखें वीडियो

पहले भी विवादों में रहे है गिरधारी लाल साहू

गिरधारी लाल साहू का नाम पहले भी कई विवादों से जुड़ चुका है. उनके खिलाफ डबल मर्डर केस में नाम सामने आने की बात कही जाती रही है. इसके अलावा उन पर एक गंभीर आरोप यह भी लगा था कि उन्होंने अपने नौकर की किडनी धोखे से निकलवाकर अपनी दूसरी पत्नी बैजयंती माला साहू का ट्रांसप्लांट करवाया. आरोप लगाने वाले नौकर नरेश चंद्र गंगवार का दावा है कि जून 2015 में उसे मदद के बहाने श्रीलंका ले जाया गया, जहां कोलंबो स्थित एक अस्पताल में उसकी किडनी निकाल ली गई.

यह खबर भी पढ़ें: अंकिता भंडारी केस के ‘VIP’ के नाम लेने वाली उर्मिला सनावर की बढ़ी मुश्किलें, SIT करेगी उनके खिलाफ दर्ज मामलों की जांच

    follow google news