रुड़की में तेज रफ्तार कार ने छीनी युवती की जिंदगी, सीसीटीवी में कैद हुआ दिल दहलाने वाला मंजर!

Roorkee road accident: उत्तराखंड के रुड़की में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. यहां काम पर जा रही एक युवती को कार ने कुचल दिया, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसा सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Roorkee road accident:
रुड़की में तेज रफ्तार कार ने छीनी युवती की जिंदगी (तस्वीर: इंडिया टुडे)

न्यूज तक

01 Jul 2025 (अपडेटेड: 01 Jul 2025, 04:34 PM)

follow google news

Roorkee road accident: उत्तराखंड के रुड़की में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया. रोजाना की तरह काम पर जा रही एक युवती को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा रुड़की कोतवाली क्षेत्र के जादूगर रोड पर हुआ.

Read more!

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती सड़क किनारे पैदल चल रही थी. अचानक एक तेज रफ्तार कार ने संतुलन खो दिया और सीधा युवती को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह कार के नीचे आ गई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ हादसा

इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती सामान्य रूप से चल रही थी, तभी सामने से आ रही कार ने उसे कुचल दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग इस पर गहरा आक्रोश जता रहे हैं.

पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

स्थानीय लोगों में आक्रोश 

जादूगर रोड पर पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं. स्थानीय लोग लगातार प्रशासन से स्पीड कंट्रोल के उपायों की मांग कर रहे हैं. इस ताजा घटना ने लोगों के गुस्से को और बढ़ा दिया है. सभी चाहते हैं कि दोषी को सख्त सजा मिले और सड़क पर निगरानी व्यवस्था मजबूत की जाए.

परिवार ने लगाई न्याय की गुहार

मृतका के परिवार में गहरा मातम पसरा है. परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी रोजाना उसी रास्ते से काम पर जाती थी और यह हादसा प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है. वे न्याय की मांग कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि आरोपी को सजा जरूर मिलेगी.

यहां देखें हादसे का वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें: UCC लागू होते ही दूसरी शादी कर फंसे पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर? पार्टी ने थमाया नोटिस

    follow google news