देहरादून: चकराता के टाइगर फॉल में बड़ा हादसा, नहाते वक्त ऊपर से गिरा पत्थर और पेड़, महिला समेत दो की मौत

Chakrata Tiger Falls Accident: उत्तराखंड के मशहूर टूरिस्ट स्पॉट टाइगर फॉल में सोमवार को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. यहां वॉटरफॉल में नहा रहे लोगों पर अचानक पहाड़ी से भारी पत्थर और पेड़ गिर पड़े. इस हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई.

Chakrata Tiger Falls Accident

चकराता टाइगर फॉल में पहाड़ी से गिरा पेड़ और पत्थर (तस्वीर: स्क्रीनग्रैब)

न्यूज तक

27 May 2025 (अपडेटेड: 27 May 2025, 04:33 PM)

follow google news

Chakrata Tiger Falls Accident: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से लगभग 98 किलोमीटर दूरी पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. ये हादसा सोमवार को चकराता स्थित टाइगर फॉल में हुआ. इस घटना में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वॉटरफॉल में और भी लोग मौजूद थे.

Read more!

जानकारी के अनुसार, टाइगर फॉल में कई लोग नाह रहे थे. तभी इस दौरान अचानक पहाड़ी से पत्थर और पेड़ भी नीचे आ गिरे. इसकी चपेट में एक महिला सहित दो लोगों आ गए थे.

ऐसे हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि ये हादसा दोपहर ढाई बजे के करीब हुआ. जानकारी के मुताबिक हादसे के समय वॉटरफॉल के नीचे लोग नहा रहे थे. खबर मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान मृतकों की बॉडी को टाइगर फॉल से बाहर निकाला गया.

इन लोगों की गई जान 

पुलिस के मुताबिक, इस घटना में मरने वालों की पहचान 55 साल की अल्का आनंद निवासी शाहदरा दिल्ली) और 48 साल के गीता राम जोशी निवासी चकराता देहरादून के रूप में हुई है.

घटना से डर का माहौल

इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है. वहीं मृतकों के घर में शोक की लहर है. इस बीच अब वॉटरफॉल पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय प्रशासन ने इस हादसे से सबक लेते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरुरी कदम उठाने की बात कही है.

    follow google newsfollow whatsapp