UKSSSC पेपर लीक कांड में SIT का बड़ा एक्शन, आरोपी खालिद के घर और एग्जाम सेंटर पहुंची टीम को जांच में क्या क्या मिला?

UKSSSC paper leak 2025: उत्तराखंड UKSSSC ग्रेजुएट लेवल पेपर लीक मामले में SIT ने जांच तेज कर दी है. शनिवार को पुलिस मुख्य आरोपी खालिद मलिक के घर और एग्जाम सेंटर पहुंची. यहां से पुलिस ने कई दस्तावेज और गैजेट्स बरामद किए.

UKSSSC paper leak 2025
UKSSSC paper leak 2025

न्यूज तक डेस्क

• 07:51 PM • 28 Sep 2025

follow google news

UKSSSC paper leak 2025: UKSSSC ग्रेजुएट लेवल परीक्षा पेपर लीक मामले में SIT ने मुख्य आरोपी खालिद मलिक के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है.  SIT ने शनिवार को खालिद के घर और एग्जाम सेंटर पर दोनों जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान जांच टीम ने कई लागों से पूछताछ की. वहीं, इस दौरान पुलिस ने कई चीजों को अपने कब्जे में कब्जे में ली है. बता दें कि इस 21 सितंबर 2025 को UKSSSC ने ग्रेजुएट लेवल एग्जाम आयोजित की थी. इस दौरान खालिद नाम के अभ्यर्थी ने कथित तौर पर पेपर के तीन पन्ने की फोटों खींचकर अपनी बहन को भेजे थे. इसके बाद पुलिस ने आरोपी खालिद को अरेस्ट कर लिया था.वहीं इस पेपर लीक की जांच के लिए सरकार ने हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में SIT गठन किया है. इस टीम को एक महीने के अंदर अपनी जांच पूरी करनी है. ऐसे में आरोपी खालिद मलिक पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है.

Read more!

SIT की खालिद के घर छापेमारी 

इस बीच शनिवार को एसपी देहात जया बलूनी टीम के साथ हरिद्वार के सुल्तानपुर गांव स्थित खालिद के घर पर छापेमारी की. वहीं, इससे एक दिन पहले प्रशासन ने खालिद की अवैध दुकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया था. इस दौरान जांच टीम ने आरोपी के घर की तलासी ली और पिता और दो बहनों से लंबी पूछताछ की. इस छापेमारी के दौरान टीम ने आरोपी खालिद के घर से कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स कब्जे में लिए. पुलिस ने  एहतियात के तौर पर खालिद के घर के बाहर पुलिस को तैनात कर दिया गया है.

एग्जाम सेंटर पर भी पहुंची पुलिस

इस वहीं, SIT टीम ने  जांच को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को ही ग्राम जट बहादुरपुर स्थित आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज भी पहुंची. ये वही स्कूल है जहां खालिद ने  21 सितंबर को एग्जाम दिया था और यही से पेपर लीक किए जाने की बात सामने आई थी. इस दौरान एसपी जया बलूनी के नेतृत्व में टीम ने कॉलेज के प्रबंधक, प्रधानाचार्य और भाजपा के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौहान से पूछताछ की. इसके साथ ही कॉलेज के शिक्षकों और अन्य स्टाफ से भी पूछताछ की गई.

रूम नंबर 9 में की छानबीन 

SIT की टीम स्कूल के रूम  नंबर 9 में भी पहुंची. यही खालिद ने बैठकर एग्जाम दिया था. इस दौरान टीम ने पूरे क्राइम सीन को बारीकी से देखा. इस दौरान ये भी जानने की कोशिश की गई कि खालिद ने कैसे एक दिन पहले कॉलेज के अंदर मोबाइल छिपाया था और फिर अगले दिन परीक्षा के दौरान पेपर को बाहर पहुंचाया था. एसपी जया बलूनी ने बताया कि अभी तक यही बात सामने आई है कि खालिद ने यह पूरा षड्यंत्र केवल अपने लिए ही रचा था. हालांकि मुख्य आरोपी के मोबाइल फोन की जांच के तथ्य आने बाकी हैं. माना जा रहा है कि इससे कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिल सकते हैं.

संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन

वहीं, इस दौरान SIT ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक जन संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया. इस खुले मंच के माध्यम से SIT प्रमुख जया बलूनी ने परीक्षार्थी और उनके अभिभावकों की शंकाओं को दूर करने की कोशिश की है. बता दें कि SIT अब तक की कार्रवाई में मुख्य आरोपी खालिद और उसकी बहन साबिया को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को निलंबित कर दिया गया है.

इनपुट : मुदित अग्रवाल और  चांदनी कुरैशी

ये भी पढ़ें: अब SIT की निगरानी करेंगे हाईकोर्ट के पूर्व जज यूसी ध्यानी, जानें जस्टिस बीएस वर्मा क्यों हुए जांच से अलग?

    follow google news