Uttarakhand weather Today: उत्तराखंड में दिसंबर की शुरूआत से ही ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है. यही वजह है कि प्रदेश में तापमान लगातार नीचे गिर रहा है. पहाड़ी जिलों से लेकर मैदानी इलाकों में सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. हालांकि, दोपहर तक हल्की धूप से ठंड से कुछ राहत जरुर मिल रही है. उधर मैदानी जिलों में कोहरा ने तो पहाड़ी जिलों में पाले ने तापमान में ठंडक बढ़ा दी है. इस बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सभी जिलों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है.
ADVERTISEMENT
कैसा रहेगा आज का मौसम?
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक उत्तराखंड में आज यानी 2 दिसंबर को सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. IMD ने आज किसी भी जिले के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. लेकिन पहाड़ी इलाकों में बर्फीली हवाओं के चलते ठंड ने पूरी तरह से डेरा जमा लिया है. यहां अधिकतर जगहों पर सुबह के समय पाले की मोटी सफेद परत जम हुई नजर आ रही है. इसके साथ ही चार धाम सहित उच्च हिमालयी इलाकों जैसे कपकोट, मल्ला दानपुर और सरयू घाटी में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
वहीं, निचले इलाकों में भी कोहरे के कारण सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है. ऐसे में खुद काे ठंड से बचाने के लिए लोग जगह-जगह अलाव तापते नजर आ रहे हैं. खासकर सुबह और शाम के समय जब हवाएं और तेज हो जाती हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 1-2 दिनों में उत्तराखंड में न्यूनतम तापमान में 1-2°C की गिरावट होने की संभावना है. लेकिन उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.
राजधानी में कैसा रहेगा माैसम?
मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश की राजधानी देहरादून में आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हालांकि, कुछ इलाकाें में पाला पड़ने और कोहरा छाने के कारण सुबह और शाम ठंड के कारण ठिठुरन महसूस होगी. IMD के मुताबिक आज देहरादून का अधिकतम तापमान 25°C रहने की संभावना है.
यहां देखें आज का तापमान
| स्टेशन | न्यूनतम तापमान |
| देहरादून | 7.7 |
| पंतनगर | 5.2 |
| मुक्तेश्वर | 4.5 |
| न्यू टिहरी | 3.6 |
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: 1 दिसंबर से आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा होगी बंद, सामने आई ये वजह
ADVERTISEMENT

