Uttarakhand Flash Floods: धराली में तबाही के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तेज, पहला सड़क मार्ग खुला, 11 जवान और 70 लोग अब भी लापता

Uttarakhand Flash Floods: उत्तरकाशी के धराली में आए सैलाब ने सब कुछ तबाह कर दिया है. इलाके में  रास्ते टूट गए हैं, लैंडस्लाइड के कारण सड़कों की कनेक्टिविटी बंद है. ऐसे में रेस्क्यू टीमें हेलिकॉप्टर के सहारे लगातार  राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई हैं

Uttarakhand Flash Floods:
Uttarakhand Flash Floods Update

न्यूज तक

• 11:46 AM • 07 Aug 2025

follow google news

Uttarakhand Flash Floods: उत्तरकाशी के धराली में भारी तबाही के बाद अब युद्ध स्तर पर रेस्कयू ऑपरेशन जारी है. सेना, NDRF, SDRF, ITBP समेत सात टीमें जिंदगी की तलाश में जुटी हुई हैं. हादसे में अबतक 5 लोगों की जान चली गई है, सेना के 11 जवान सहित 70 लोग लापता हैं. वहीं, 190 लोगों का रेस्क्यू कर उन्हे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

Read more!

पूरे इलाके की कनेक्टविटी कट चुकी है, रास्तों और सड़कों के बंद होने से रेस्कयू में परेशानी हो रही है. ऐसे में हेलिकॉप्टर ही एक मात्र सहारा बन रहा है. इसी के जरिए घायलों को अस्पताल से लेकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. इस बीच रहत की खबर है कि भटवारी में बह राजमार्ग अब खुल गया है. इससे अब सड़क से धराली जाना संभव हो पाएगा.

आज राहत-बचाव कार्य का दूसरा दिन

बात दें कि धराली और हर्षिल में आज राहत और बचाव कार्य का दूसरा दिन. इलाके में आज मौसम साफ बना हुआ है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इससे रेस्क्यू ऑपरेशन में और तेजी आएगी. इसी बीच धराली और हर्शिल का सड़क मार्ग खुल गया है. इससे अब यहां तक पहुंचना जा सकेगा. BRO & GREF की टीमें रास्तों को खोलने में लगी हैं. दो जगहों पर पहाड़ को काटा जा रहा है, जिससे सड़क खोलने में आसानी हो सके.

कम्युनिकेशन अब भी बड़ी चुनौती बना

हादसें में गंगवानी में पुल बह गया था. ऐसे में जब तक रास्ता नहीं खुलता तब ही इस पुल को ठीक किया जाएगा. यही वजह है कि इस समय सारा काम हेलिकॉप्टर के जरिए ही संभव हाे पा रहा है. इसी के जरिए बचाव दल भेजा जा रहा है, साथ ही इसी मार्ग से लोगों को नीचे लाया जा रहा है. सीमित संसाधन होने की वजह से रेस्क्यू में देरी हो रही है. इलाके में बिजली और कम्युनिकेशन अभी भी बड़ी चुनौती बना हुआ है.

लापता 11 जवानों की तलास जारी

आपको बता दें कि उत्तराकाशी जिले में तीन जगह ये घटना हई थी. ऐसे में तीनाें स्थानों पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बारिश और लगातार लैंडस्लाइड के कारण रेस्क्यू के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हादसे में सेना के 11 जवान लापता हैं, जिनकी तलास जारी है. वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि केरल के एक 28 टूरिस्ट् का ग्रुप भी इस घटना के बाद से लापता हैं. इस बीच, युद्ध स्तर पर राहत बचाव का काम किया जा रहा है. पीड़ितों की मदद करने और जिंदगी की तलाश में रेस्क्यू टीमें लगातार जुटी हुई हैं.

क्या हुआ हादसे वाले दिन? 

आपको बता दें कि 5 अगस्त की दोपहर करीब 1.50 बजे उत्तरकाशी के धराली में खीर गंगा नदी में सैलाब आ गया था. इस दौरान इसके रास्ते आने वाली हर चीज तबाह हो गई थी. देखते ही देखते चंद सेकेंड में ही सैलाब ने कई घर होटल और और दुकानों को अपनी जद में ले लिया था. इस समय अब इलाके में हर तरफ मलबा ही मलबा बिखरा है. 

ये भी पढ़ें: देहरादून-नैनीताल समेत 8 जिलों में बारिश का अलर्ट, चमोली में स्कूल बंद

    follow google news