Uttarakhand News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगनानी क्षेत्र के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Uttarakhand helicopter crash) हो गया है. जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर में कुल सात यात्री सवार थे. सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और राहत कार्य जारी है. हादसे को लेकर अब सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जांच के निर्देश दे दिए हैं.
ADVERTISEMENT
सूचना मिलते ही एक्टिव हुआ प्रशासन
आपको बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है. दुर्घटनाग्रस्त हुआ ये हेलीकॉप्टर तीर्थयात्रियों का था या किसी और का, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
हेलीकॉप्टर में 7 यात्री सवार
जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर में पायलट सहित कुल 7 यात्री सवार थे. टाइम्स को इंडिया की खबर के अनुसार, इस क्रैश में गुजरात के रहने वाले 30 वर्षीय पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह सहित 6 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं, घायल यात्री को इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स ले भेजा गया है. हेलीकाप्टर में चार यात्री मुंबई और दो आंध्र प्रदेश के थे. इसका संचालन एयरो ट्रांस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कर रहा था. दुर्घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, सेना और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए.
हरसिल जा रहा था हेलीकॉप्टर
रिपोर्ट में बताया गया है कि हेलीकॉप्टर गुरुवार को सुबह देहरादून के सहस्त्रधारा से उड़ा था. इस दौरान बीच में खरसाली हेलीपैड पर यात्रियों को उतारा गया. इसके कुछ ही देर बाद हेलीकॉप्टर खरसाली से यात्रियों के एक नए समूह को लेकर हरसिल हेलीपैड के लिए रवाना हुआ.
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 8:40 बजे, हेलीकॉप्टर गंगनानी नागराजा मंदिर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. दुर्घटना स्थल एक गांव के पास पहाड़ी पर 200-250 मीटर नीचे एक खाई में स्थित है.
सीएम धामी जताया दुख
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हुए हेलीकॉप्टर हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें."
सीएम धामी ने आगे लिखा, "प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है."
ADVERTISEMENT