उत्तराखंड ने निवेश के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव-2025 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में दिसंबर 2023 की ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के बाद एक लाख करोड़ रुपये की निवेश ग्राउंडिंग का उत्सव मनाया गया. इस मौके पर अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पारदर्शिता, तीव्रता और दूरदर्शिता के साथ किए गए कार्यों की सराहना की और केंद्र सरकार की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया.
ADVERTISEMENT
अमित शाह ने की धामी सरकार की तारीफ
रुद्रपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव-2025 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिसंबर 2023 में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 3.56 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए गए थे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी टीम ने चुनौतियों के बावजूद एक लाख करोड़ रुपये के निवेश को धरातल पर उतारकर एक मिसाल कायम की है. इस उपलब्धि से 81 हजार प्रत्यक्ष रोजगार और सहायक उद्योगों के माध्यम से ढाई लाख से अधिक अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की संभावना है.
डबल इंजन सरकार ने विकास को गति दी
अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाते हुए नीतियों में पारदर्शिता, कार्यान्वयन में तीव्रता और विजन में दूरदर्शिता दिखाई है. राज्य के छोटे शहरों में भी उद्योग स्थापित हो रहे हैं, जो उत्तराखंड के समग्र विकास का संकेत है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई के समय बने उत्तराखंड, झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य आज आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं. 2014 के बाद केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तराखंड में डबल इंजन सरकार ने विकास को गति दी है.
विकसित उत्तराखंड के बिना अधूरा है विकसित भारत
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को 11वें से चौथे स्थान पर पहुंचाया है और 2027 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. मोदी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया, 55 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज, 16 करोड़ घरों में नल से जल, 12 करोड़ घरों में शौचालय और 13 करोड़ परिवारों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर प्रदान किए. अमित शाह ने जोर देकर कहा कि 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य तभी संभव है, जब उत्तराखंड जैसे छोटे राज्यों का विकास होगा.
औद्योगिक नीतियों और क्लस्टरों का निर्माण जारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड निवेश, नवाचार और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है. राज्य में औद्योगिक नीति, लॉजिस्टिक नीति, स्टार्टअप नीति और एमएसएमई नीति सहित 30 से अधिक नीतियां लागू की गई हैं. काशीपुर में अरोमा पार्क, सितारगंज में प्लास्टिक पार्क, पंतनगर में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क और खुरपिया में 1300 करोड़ की इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी जैसे कदम उत्तराखंड को औद्योगिक हब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं.
निवेश मित्र और स्टार्टअप को बढ़ावा
राज्य सरकार ने निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए 'निवेश मित्र' सुविधा शुरू की है और स्टार्टअप के लिए 200 करोड़ रुपये का वेंचर फंड स्थापित किया है. उत्तराखंड को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 'एचीवर्स' और स्टार्टअप रैंकिंग में 'लीडर्स' की श्रेणी प्राप्त हुई है. 260 से अधिक व्यावसायिक सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे निवेशकों को सहूलियत मिल रही है.
केंद्र सरकार ने पूरे सहयोग का किया वादा
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक उपचार और जैविक खेती भविष्य में उत्तराखंड के विकास का आधार बनेंगे. उन्होंने शेष निवेश लक्ष्य को धरातल पर उतारने के लिए धामी सरकार को केंद्र का पूरा सहयोग देने का वादा किया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री सख्त, पेयजल निगम हल्द्वानी के इंजीनियर के खिलाफ लिया एक्शन
ADVERTISEMENT