Uttarakhand News: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां ड्यूटी पर तैनात एक युवा पोस्टमास्टर की जान जंगली भालू ने ले ली। बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय युवक डाक बांटने के लिए निकला था. इस बीच रास्ते में भालू के हमले का शिकार हो गया. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने घंटों की मशक्कत के बाद उसका शव खाई से बाहर निकाला.
ADVERTISEMENT
यह हादसा कपकोट ब्लॉक के खड़लेख क्षेत्र में हुआ. युवक की पहचान यश शर्मा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वो हरियाणा का रहने वाला है और वर्तमान में कपकोट में पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत था.
हमले के बाद खाई में गिरा यश
जानकारी के अनुसार, यश 8 जुलाई की सुबह वह रोज की तरह साइकिल से डाक बांटने के लिए निकला था. इस दौराने वो धने जंगल से गुजर रहा था. इसी बीच उस पर एक जंगली भालू ने हमला कर दिया. इस दौरान भालू ने यश का चेहरे बुरी तरह नोच डाला. ये हमला इतना भयानक था कि यश सड़क किनारे ही गहरी खाई में गिर गया. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ को इसकी सूचना दी.
गांव में दहशत का माहौल
सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. लगभाग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यश शर्मा के शव को खाई से बाहर निकाला गया. अब पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में भय का माहौल बना हुआ है.
पुलिस और वन विभाग कर रहे हैं जांच
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही वन विभाग को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में जंगली जानवरों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे आम लोगों को हमेशा सुरक्षा का खतरा बना हुआ है. अब ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है.
इनपुट: जगदीश पाण्डेय
ADVERTISEMENT