Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड इस बार लोगों को बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है. प्रदेश के कई जिलों में हर दिन बारिश देखने को मिल रही है.शनिवार को ही चमोली जिले के थराली में बादल फटने की घटना सामने आई . ऐसे में मौसम विभाग लगातार बदल रहे मोसम पर नजर बनाए है. मौसम विभाग की ताजा रिपार्ट के अनुसार, आज प्रदेश के सभी जिलों के अधिकतर स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना है. वहीं, प्रदेश के 5 जिलों के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.
ADVERTISEMENT
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी रविवार 24 अगस्त (Uttarakhand Weather Today) को प्रदेश के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना है.
IMD ने चेतावनी करते हुए प्रदेश के उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना है. इसके लिए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
ADVERTISEMENT