Uttarakhand Weather Alert : उत्तराखंड में राजधानी देहरादून सहित कई इलाकों में बारिश का दाैर जारी. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के कुछ जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें 17 से 21 अगस्त 2025 तक कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है.
ADVERTISEMENT
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने आज अपनी रिपोर्ट, में प्रदेश की राजधानी देहरादून, बागेश्वर और पिथोरागढ़ जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD ने कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. इसके साथ ही प्रदेश में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तेज से अति तेज बारिश होने और बाढ़ के साथ लैंडस्लाइड की भी आशंका जताई गई है.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
- देहरादून
- बागेश्वर
- पिथौरागढ़
17 और 18 अगस्त काे मौसम का हाल
वहीं, मौसम विभाग ने 17 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों के अधिकतर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. IMD के अनुसार, राजधानी देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और नैनीताल जिले में भी कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली और तीव्र से अति तीव्र बारिश हो सकती हैं.
IMD के मुताबिक, 18 अगस्त को पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी. वहीं बाकी के जिलों में ज्यादातर इलाकों पर हल्की से मध्यम बारिश और गर्जन के साथ बौछारें हो सकती हैं. इसके साथ ही मैदानी इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है और बिजली-पानी जैसी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें: सीएम धामी का ऐतिहासिक फैसला, 'उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) अधिनियम 2025' को कैबिनेट ने दी मंजूरी
ADVERTISEMENT