Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में मानसून इस बार पहाड़ी जिलों से लेकर मैदानी जिलों तक खूब कहर बरपा रहा है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने कई जगहों पर हालात बिगाड़ दिए हैं. बीते दिनों से प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है. हालांकि, कई जिलों में बारिश का तांडव देखने को मिल रहा है. ऐसे में मौसम विभाग इस पर लगातार नजर बनाए हुए है. IMD की ताजा रिपोर्ट (Uttarakhand Weather News) के अनुसार, प्रदेश में आज सभी जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
आज कैस रहेगा मैसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी रविवार 7 सितंबर (Uttarakhand Weather Today) को IMD ने एक बार फिर प्रदेश के सभी 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. IMD ने आज प्रदेश के सभी जिलों के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और गर्जन के साथ बारिश की बौछार पड़ने की संभावना है. वहीं, राजधानी देहरादून, चम्पावत, बागेश्वर और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. इसके साथ ही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना जताई गई है. बाकी के जिलों में मौसम के ऐसे ही रहने का अनुमान है.
ये हैं येलो अर्लट वाले जिले
- देहरादून
- हरिद्वार
- उधम सिंह नगर
- टिहरी गढ़वाल
- पौड़ी गढ़वाल
- उत्तरकाशी
- रुद्रप्रयाग
- चमोली
- अल्मोड़ा
- नैनीताल
- बागेश्वर
- पिथौरागढ़
- चंपावत
प्रदेश में कल कैसा रहेगा मौसम?
वहीं, अगर कल (Uttarakhand Weather Alert Tomorrow) की बात करे तो IMD के अनुसार कल भी प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. IMD ने अगले 5 दिनों तक प्रदेश के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं कल प्रदेश के सभी जिलों के में हल्की से मध्यम बारिश और गर्जन के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. साथ ही प्रदेश की राजधानी देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल जिलो में कहीं-कहीं भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है. वहीं, इन जिलों में बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना भी जताई गई है.
ये भी पढ़ें: बाजार से घर लौट रहे थे फकीर सिंह, अचानक पहाड़ी से सिर पर गिरा पत्थर…दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने
ADVERTISEMENT