Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में बारिश का सितम खत्म नहीं हो रहा है. प्रदेश में पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त किया हुआ है. प्रदेश के कई इलाकों में सड़कें और रास्ते टूटे हुए हैं. नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे लोगों में लोगों के दिन दहशत में गुजार रहे हैं. इस बीच अब माैसम विभाग ने आज और कल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के लिए 'येलो अलर्ट' जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
ADVERTISEMENT
प्रदेश आज कैस रहेगा मौसम
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में आज यानी मंगलवार को गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के अधिकातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसमें राजधानी देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, गरज के साथ बिजली चमकने और अचानक से तेज बारिश के दौर शुरू होने का भी अनुमान है. ऐसे में लोगे को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह गई है.
इन जिलों में जारी किया गया येलो अलर्ट
- देहरादून
- हरिद्वार
- टिहरी गढ़वाल
- पौड़ी गढ़वाल
- उत्तरकाशी
- रुद्रप्रयाग
- चमोली
- अल्मोड़ा
- नैनीताल
- बागेश्वर
- पिथौरागढ़
- चंपावत
- उधम सिंह नगर
कल के लिए भी अलर्ट जारी
वहीं, अगर कल की बात करे तो IMD के अनुसार कल भी प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार कल देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश की आशंका है. इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने और तेज बारिश की संभावना बनी रहेगी. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में भी कुछ जगहों पर गरज के साथ बिजली चमक सकती है.
ADVERTISEMENT