Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है. हर दिन प्रदेश के किसी न किसी पहाड़ी जिले से लैंडस्लाइड की खबरें सामने आ रही है. वही, मैदानी जिलों में भी लोग जलभराव की स्थिति से परेशाान हैं. इस बीच अब एक बार फिर मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और बाकी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही IMD ने प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है.
ADVERTISEMENT
आज कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड में आज यानी रविवार को 31 अगस्त को मौसम विभाग ने 8 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और बाकी के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार, ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर के शुरू होने की संभावना है. वहीं, येलो अलर्ट जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र होने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने के सभी जिलों के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और गर्जन के साथ बौछार होने का अनुमान जताया है.
इन जिलों में जारीरेंज अलर्ट
- देहरादून
- उत्तरकाशी
- रुद्रप्रयाग
- चमोली
- चम्पावत
- उधम सिंह नगर
- पिथौरागढ़
- बागेश्वर
कल 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
वहीं, कल यानी सोमवार 1 सितंबर की बात करे तो कल प्रदेश में देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर के शुरू होने की संभावना है.
इन जिलों में IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, राजधानी देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होन की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें: CM Pushkar Singh Dhami के 3 बड़े फैसले: ऑपरेशन कालनेमि, धर्मांतरण पर सख्ती और मदरसा बोर्ड खत्म
ADVERTISEMENT