Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है. लागातार हो बारिश के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे में मौसम विभाग हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है. IMD की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटों के लिए राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इससे देखते हुए मौसम विभाग ने पांच जिलों में के लिए ऑरेंज और सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, जिला प्रशासन ने प्रदेश के तीन जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया है.
ADVERTISEMENT
आज कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम?
मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार 25 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों के अधिकतर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना जताई है. IMD के अनुसार, प्रदेश की राजधानी देहरादून, टिहरी, नैनीताल, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इनके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों के अधिकतर स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के अत्यंत तीव्र दौर होने का अनुमान है.
इन जिलों में जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
- देहरादून
- टिहरी
- नैनीताल
- उत्तरकाशी
- बागेश्वर
4 जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद
वहीं, अब भारी बारिश की चेतावनी के देखते हुए प्रदेश में तीन पर्वतीय जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का फैसला किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र मुताबिक अनुसार, आज 25 अगस्त को सोमवार को देहरादून, चमोली, बागेश्वर और उत्तरकाशी जिले में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने इन तीनों जिलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखने का आदेश जारी किया है.
26 अगस्त के लिए भी अलर्ट जारी
राज्य में बारिश का सिलसिला यहीं थमने वाला नहीं है. मौसम विभाग ने 26 अगस्त यानी कल के लिए भी अलर्ट जारी किया है. इस दिन, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, राज्य के अन्य जनपदों में भी गरज के साथ बिजली चमकने और बारिश के तीव्र दौर होने की संभावना है.
ADVERTISEMENT