Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में बारिश का तांडव! IMD ने देहरादून-पिथौरागढ़ समेत प्रदेश के सभी जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का येलो अलर्ट

Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में लगातार बारिश का कहर जारी हैं. इसके देखते हुए मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. IMD ने भारी बारिश, लैंडस्लाइड और बिजली गिरने के खतरे को देखते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों में रहने की अपील की है.

Uttarakhand Weather Alert
Uttarakhand Weather Alert (सांकेतिक तस्वीर)

न्यूज तक

18 Aug 2025 (अपडेटेड: 20 Aug 2025, 01:10 AM)

follow google news

Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में बादलों को बरसना कम नहीं हो रहा है. प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जमकर बारिश का करह देखने को मिल रहा है. इस बीच आज एक बार फिर मौसम विभाग की रिपोर्ट के में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. इसके लिए IMD ने प्रदेश के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

Read more!

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. वहीं, कुछ जिलाें में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने का अनुमान जताया है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें  पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल के जिले शामिल हैं. इसके अलावा, प्रदेश के सभी जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने और बारिश के तेज से बहुत तेज दौर देखने को मिल सकता हैं.

इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

  • देहरादून
  • हरिद्वार
  • टिहरी गढ़वाल
  • पौड़ी गढ़वाल
  • उत्तरकाशी
  • रुद्रप्रयाग
  • चमोली
  • अल्मोड़ा
  • नैनीताल
  • बागेश्वर
  • पिथौरागढ़
  • चंपावत
  • उधम सिंह नगर

19 अगस्त का मौसम का हाल

इसके अलावा, 19 अगस्त यानी कल के लिए मौसम विभाग ने बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, पौड़ी और नैनीताल के जिले के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही IMD ने प्रदेश के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र से अति तीव्र बारिश के होने का अनुमान जताया है.

मौसम विभाग ने लोगों से की अपील

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे आकाशीय बिजली के समय सुरक्षित स्थानों पर शरण लें और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें. यात्रा करते समय सावधानी बरतें और भूस्खलन या बाढ़ वाले क्षेत्रों से दूर रहें. भारी बारिश के दौरान नदियों और नालों से भी दूर रहने की सलाह दी गई है. सभी जिला अधिकारियों को लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.

    follow google news