Uttarakhand Weather Alert: प्रदेश में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने उत्तरकाशी-रुद्रप्रयाग समेत कई जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. IMD की तजा रिपोर्ट के अनुसार आज भी प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है.

Uttarakhand Weather Alert
Uttarakhand Weather Alert (सांकेतिक तस्वीर)

न्यूज तक

• 08:22 AM • 19 Aug 2025

follow google news

Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में बारिश की बौछारें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. राज्य के कुछ इलाकों में बीते कुछ दिनों तक जमकर  बारिश हो रही है. यही वजह है कि प्रदेश में अब पर्यटकों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है. इस बीच अब एक बार फिर मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मतलब की इस दौरान  प्रदेश में बारिश के तीव्र से अति तीव्र होने की संभावना है. इसके अलावा, सभी जिलों में गरज और बिजली चमकने के साथ-साथ बारिश के तेज दौर भी देखने को मिल सकता है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

Read more!

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग की तजा रिपोर्ट के मुताबिक आज यानी 19 अगस्त को प्रदेश में सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसे साथ ही IMD ने  उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश  के तीव्र से अति तीव्र होने का अनुमान लगाया है.

इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट

  • देहरादून
  • हरिद्वार
  • टिहरी गढ़वाल
  • पौड़ी गढ़वाल
  • उत्तरकाशी
  • रुद्रप्रयाग
  • चमोली
  • अल्मोड़ा
  • नैनीताल
  • बागेश्वर
  • पिथौरागढ़
  • चंपावत
  • उधम सिंह नगर

अगले कुछ दिनों के लिए मौसम का हाल

अगर 20 अगस्त यानी कल की बात करें तो इसके लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी  जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. IMD ने राजधानी देहरादून, बागेश्वर, पौड़ी, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चम्पावत और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही प्रदेश में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है. 

वहीं, 21 अगस्त को मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी देहरादून, बागेश्वर, पौड़ी, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चम्पावत और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों के कुछ इलाकों में गर्जन के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने लोगों से की अपील

मौसम विभाग ने के अनुसार इस दौरान संवेदनशील इलाकों में हल्की लैंडस्लाइड और चट्टानें गिरने से सड़कों और रास्तों पर रुकावट आ सकती है. वहीं, मैदानी इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है. ऐसे में IMD ने लोगों इन क्षेत्रों में सतर्क रहने की सलाह दी है.

    follow google news