उत्तराखंड में मानसून का भयंकर रूप देखने को मिल रहा है. राज्य के अलग-अलग जिलों में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. इस बीच अब एक बार फिर मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार, आज प्रदेश के 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 5 जिलों के लिए ऑरेंज की चेतावनी दी गई है. इसी को देखते हुए 3 जिलों में स्कूल और आंगबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का फैसला किया गया है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के बहुत तेज से अत्यधिक होने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
आज 8 जिलों में रेड और 5 में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 13 अगस्त को नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत सहित कई जिले के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है जताई गई है. इन जिलों में IMD ने रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग समेत कुछ जिलों में भारी बारिश के होने की आशंका को देखत हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कई जिलों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने साथ ही बारिश के अति तीव्र से अत्यधिक तीव्र बौछारें पड़ने का अनुमान है.
रेड अलर्ट वाले जिले:
- नैनीताल
- बागेश्वर
- चम्पावत
- ऊधमसिंहनगर
- देहरादून
- हरिद्वार
- टिहरी
- पौड़ी
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
- उत्तरकाशी
- चमोली
- रुद्रप्रयाग
- अल्मोड़ा
- पिथौरागढ़
इन जिले के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान
प्रदेश में आज अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग और चमोली में 13 और 14 अगस्त और बागेश्वर में 13 अगस्त को 1 से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. बता दें कि भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए इन जिलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है.
ADVERTISEMENT